Jaya Ekadashi 2025 Wishes In Hindi: भगवान विष्णु को समर्पित जया एकादशी हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह तिथि 7 फरवरी 2025 दिन गुरुवार को रात 9:26 बजे से शुरू होकर 8 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार की रात 8:15 बजे तक रहेगी. जिस वजह से उदया तिथि के अनुसार, इस साल जया एकादशी का व्रत 8 फरवरी 2025 दिन शनिवार यानी आज रखा जाएगा. ऐसे में अगर आप इस शुभ अवसर व्रत रखने के साथ-साथ अपनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं. तो आप यहां दिए गए 20+ संदेशों को सोशल मीडिया के जरिए अपनों को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
20+ जया एकादशी की शुभकामनाएं देने के लिए संदेश (20+ Jaya Ekadashi Wishes Message in Hindi)1-ॐ लक्ष्मी नारायण नमो नम:
शुभ जया एकादशी
2-ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि।
तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥
जया एकादशी की शुभकामना।
3-ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:
शुभ जया एकादशी!
4-मां तुलसी और भगवान विष्णु
आप और आपके परिवार पर
ऐसे ही कृपा बरसाते रहें
आप ऐसे ही उन्नति करते रहें.
जया एकादशी की शुभकामना.
5-श्रीहरि विष्णु है जिनका नाम,
बैकुंठ है उनका धाम,
वो जगत के हैं पालनहार,
उन्हें शत-शत नमन है बार-बार.
शुभ जया एकादशी 2025
6-जया एकादशी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आए,
भगवान आपको यश और कीर्ति दें...
शुभ जया एकादशी
7-उठो देव हमारे,उठो इष्ट हमारे
खुशियों से आंगन भर दो
जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख के सहारे
उन्हें खुशियों से नवाजें
जया एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
8-तुलसी मां दें सबको वरदान
खोलें सभी समाधानों के द्वार
कभी न हो आपको कोई परेशानी
मां तुलसी से यही प्रार्थना है हमारी
जया एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
9-विष्णु जिनका नाम हो
वैकुंठ जिनका धाम हो
जया एकादशी के शुभ अवसर पर
श्रीहरि को शत-शत प्रणाम।
जया एकादशी की शुभकामना।
jaya ekadashi 2025
wallpapercave
10-ॐ लक्ष्मी नारायण नमो नमः
जया एकादशी के दिन व्रत रखने और
भगवान विष्णु का व्रत करने से मनुष्य
ब्रह्म हत्यादि पापों से छूट कर मोक्ष को प्राप्त होता है
और इसके प्रभाव से भूत, पिशाच तथा बुरी योनियों,
पाप आदि से मुक्त हो जाता है.
जया एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
11-ताल बजे, मृदंग बजे
बजे श्रीहरि की वीणा
जय राम, जय राम
जय-जय श्रीकृष्ण हरि.
जया एकादशी की शुभकामना.
12-श्रीहरि विष्णु है जिनका नाम,
बैकुंठ है उनका धाम,
वो जगत के हैं पालनहार,
उन्हें शत-शत नमन है बार-बार.
जया एकादशी की शुभकामनाएं
13-ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि।
तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥
शुभ जया एकादशी
14-ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि।
तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥
जया एकादशी की शुभकामनाएं
15-आपके परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आए,
भगवान आपको यश और कीर्ति दें…
जया एकादशी की शुभकामना।
16-आपके परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आए,
भगवान आपको यश और कीर्ति दें…
जया एकादशी की शुभकामनाएं
17-शान्ताकारं भुजगशयनं पद्नानाभं सुरेशं।
विश्वधारं गगनसद्शं मेघवर्णं शुभाड्गमं।
लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं।
वंदे विष्णु भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।
जया एकादशी की शुभकामना।
wallpapercave
18-ॐ नमो नारायण।
श्री मन नारायण नारायण हरि हरि।
जया एकादशी की शुभकामनाएं
19-जया एकादशी के शुभ अवसर पर
भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।
जया एकादशी की शुभकामना।
20-शान्ताकारं भुजगशयनं पद्नानाभं सुरेशं।
विश्वधारं गगनसद्शं मेघवर्णं शुभाड्गमं।
लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं।
वंदे विष्णु भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।
जया एकादशी की शुभकामनाएं
21-जया एकादशी के शुभ अवसर पर
भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।।
जया एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
22-सबसे सुंदर वो नजारा होगा
दीवार पे दीयों का माला होगा
हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी और
आपके लिए पहला विश हमारा होगा
जया एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
23-आपके घर भी मंगल गीत गाए जाएं
जया एकादशी पर आपके घर में सुख-समृद्धि
और खुशियां हजार आएं
जया एकादशी की शुभकामनाएं
DISCLAIMER
यहां मुहैया कराई गई सूचना अलग-अलग माध्यमों पर आधारित है. हम यहां किसी भी जानकारी की सटीकता की गारंटी नहीं लेते. हमारा एकमात्र उद्देश्य आप तक सूचना पहुंचाना है. Indiatimes इसकी पुष्टि नहीं करता है.
(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं)