अलवर न्यूज़ डेस्क।अलवर जिला हॉस्पिटल में आज सुबह कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। इससे मरीजों की पर्ची नहीं कट सकी। कंप्यूटर ऑपरेटर ने ठेकेदार पर एरियर और वेतन समय पर नहीं देने पर विरोध जताया है।ऑपरेटर यश जोशी का कहना है कि ठेकेदार ने एक साल का एरियर अभी तक नहीं दिया। शर्तों के अनुसार- 7 तारीख को वेतन नहीं मिलता है। हर महीने में देरी से वेतन जमा होता है, जिससे कर्मचारियों को परेशान होना पड़ता है। यही नहीं SI और PF का पैसा भी समय पर जमा नहीं किया जाता है।
प्लेसमेंट एजेंसी और ठेकेदार सहित प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को एक दिन पहले ही 2 घंटे के कार्य बहिष्कार के लिए अवगत कराया गया। उसके बावजूद भी समाधान नहीं होने पर काम का बहिष्कार करना पड़ा। मामले में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान का कहना है कि संबंधित ठेकेदार पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा नियम के अनुसार कार्यवाही होगी। वहीं ठेकेदार का कहना है कि जल्दी पेमेंट करा रहे है।