नैनीताल । जिलाधिकारी वंदना चौहान की पहल पर सरोवरनगरी नैनीताल के सात चौराहों के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में नगर के तल्लीताल गांधी चौक, मल्लीताल पंत पार्क, मस्जिद तिराहा, फांसी गधेरा, मनु महारानी, चीना बाबा के साथ स्टेट बैंक चौराहों पर सड़कों के चौड़ीकरण की योजना है। इस कड़ी में स्टेट बैंक के पास नगर पालिका के पुराने घोड़ा स्टेंड की जगह बनाये गये पार्क को भी सड़क में मिलाने का कार्य प्रारंभ हो गया है।
लोनिवि के सहायक अभियंता पीसी उप्रेती ने बताया कि योजना के तहत पार्क के एक हिस्से को सड़क में मिलाया जा रहा है, जबकि नगर पालिका के भवन और पार्क के बीच के स्थान को पाटकर पार्क को पीछे किया जा रहा है। इस तरह वहां पहले की तरह सैलानी विश्राम कर सकेंगे और पूर्व की तरह महिला समूहों को भी वह स्थान व्यवसायिक गतिविधियों के लिये उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही यहां पास में स्थित प्राथमिक विद्यालय भी पूर्व की जरह चलता रहेगा। जबकि सड़क से पार्क के हिस्से के मिल जाने से यहां पर वाहनों के लिये डायवर्जन उपलब्ध हो सकेगा और जाम की समस्या में कमी आएगी।