टॉप 3 भारतीय क्रिकेटर जो करते हैं फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को सोशल मीडिया पर फॉलो
CricTracker Hindi February 11, 2025 09:42 PM
Ranveer Allahbadia (Pic Source-X)

फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया पिछले कुछ दिनों से काफी विवादो में हैं। बता दें कि, मशहूर कॉमेडियन समय रैना के शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने काफी विवादित बयान दिए थे, जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। कई लोगों ने रणवीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।

बहरहाल, रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर ऐसे कई भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भाग लिया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में चर्चा कर रहे हैं, जो रणवीर अल्लाहबादिया को फॉलो करते हैं।

1- सुरेश रैना Suresh Raina (Image Credit- Twitter X)

इस लिस्ट में पहला नाम सुरेश रैना है, जो रणवीर अल्लाहबादिया को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। सुरेश रैना को टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन फैन्स उनकी बल्लेबाजी को आज भी याद करते हैं। उनकी लाजवाब फील्डिंग भी युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। उनका नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर में शामिल किया जाता है।

रैना ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर में 8000 के लगभग रन बनाए हैं। उनके नाम 62 विकेट भी है। इसके अलावा सुरेश रैना ने आईपीएल में भी खूब रन बनाए हैं, जिसकी वजह से उन्हें मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता है। फिलहाल संन्यास के बाद सुरेश रैना कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं।

2– युजवेंद्र चहल Yuzvendra Chahal (Image Credit- Twitter X)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं, जो रणवीर अल्लाहबादिया को फॉलो करते हैं। चहल इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दूर हैं। युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया की ओर से 62 वनडे मैच खेले हैं और उन्होंने 121 विकेट हासिल किए हैं, जबकि 80 टी20 में इस अनुभवी स्पिनर के नाम 96 विकेट है।

चहल ने आईपीएल में 160 मैच में 205 विकेट झटके हैं। अनुभवी ऑलराउंडर भी काफी बार अलग-अलग पॉडकास्ट पर नजर आ चुके हैं। आईपीएल के आगामी सीजन में उन्हें पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा।

3— केएल राहुल KL Rahul (Photo Source: X)

केएल राहुल लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। वह भी रणवीर अल्लाहबादिया को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। उनके करियर की बात की जाए तो टीम इंडिया की ओर से राहुल ने दिसंबर 2014 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।

धाकड़ खिलाड़ी ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच, 79 वनडे और 72 टी 20 खेले हैं। राहुल ने टेस्ट में 3257 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में उनके नाम 2863 रन है। वहीं टी20 फॉर्मेट में शानदार खिलाड़ी ने 2265 रन बनाए हैं। आईपीएल के आगामी सीजन में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.