होटल-गेस्ट हाउस सभी फुल : बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से सभी रोड, गलियां, होटल, गेस्टहाउस, होम स्टे, धर्मशाला व मठ-मंदिर सभी श्रद्धांलुओं से भरे दिखाई दे रहे हैं। श्रद्धालुओं के सैलाब की बात करें तो रेलवे स्टेशन श्रद्धालुओं से भरा हुआ है। अयोध्या से जुड़ने वाले सभी हाइवे अयोध्या-लखनऊ हाइवे, प्रयागराज-अयोध्या हाइवे, रायबरेली हाइवे, गोरखपुर हाइवे, गोंडा व अंबेडकर नगर हाइवे पर श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर लंबे जाम से जूझना पड़ा। ALSO READ:
दर्शन के लिए 3-4 किलोमीटर लंबी लाइन : इतना ही अयोध्या मे राम मंदिर व हनुमान गढ़ी दर्शन के लिए 3 से 4 किलोमीटर तक लंबी लाइनों मे श्रद्धांलु अपने आराध्य के दर्शन के लिए लगे हुए देखे जा रहे हैं। भारी भीड़ के चलते जिला प्रशासन ने 14 फरवरी तक के लिए 12वीं तक के सभी बोर्ड स्कूलों को बंद कर दिया है। अयोध्या में उमड़े श्रद्धालुओं के भारी सैलाब को व्यवस्थित रखने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। श्रद्धालुओं को किसी तरह कि तकलीफ व दिक्कत न हो जिसके लिए डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। भारी संख्या में जगह-जगह श्रद्धालुओं की सुविधा व मार्गदर्शन के लिए पुलिस बल लगाया गया है।
कब-कब कितने श्रद्धालु पहुंचे : अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या करीब ढाई करोड़ है। 14 जनवरी मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की संख्या 20-25 लाख, 15 से 27 जनवरी तक 13 दिनों में अयोध्या मे लगभग 38 से 40 लाख श्रद्धालु आए, 28 जनवरी मौनी अमावस्या के अवसर पर 50 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। इसके बाद 29 जनवरी से दो फरवरी यानी 5 दिनों मे 10 से 12 लाख श्रद्धालु अयोध्या आए। 3 फरवरी बसंत पंचमी के पर्व पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 30 से 35 लाख के लगभग रही। ALSO READ:
अयोध्या में 4 से 6 फरवरी तीन दिनों मे 6 से 8 लाख श्रद्धालु आए। 7 और 8 फरवरी को लगभग 10 से 12 लाख श्रद्धालु आए और 9 व 10 फरवरी को अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 30 से 32 लाख रही। अभी 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा स्नान व 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान है, जिस पर भारी संख्या मे श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की संभावना है। वैसे लगातार बड़ी संख्या में अयोध्या आ रहे हैं।
अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या की तस्वीर ही बदल गई है। अयोध्या में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मठ-मंदिरों से लेकर व्यापार, ट्रेवल एजेंसियां, रेस्टोरेंट, होटल व फुटपाथ व्यवसाय सभी जगह वृद्धि देखने को मिल रही है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala