दिल्ली की तरह पंजाब से भी 'आप' का जाना तय : योगेंद्र चंदोलिया
Indias News Hindi February 12, 2025 12:42 AM

नई दिल्ली, 11 फरवरी . भारतीय जनता पार्टी के नेता दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद अरविंद केजरीवाल की पंजाब के मंत्रियों के साथ बैठक पर हमलावर हैं. भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने दावा किया है कि दिल्ली की तरह पंजाब से भी ‘आप’ का जाना तय है.

योगेंद्र चंदोलिया ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के पंजाब में विधायकों की बैठक बुलाए जाने पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कल केजरीवाल ने दिल्ली के विधायकों की बैठक बुलाई थी. पहले वह पंजाब में रिमोट कंट्रोल के माध्यम से सरकार चला रहे थे. क्या पता उनके विधायक नेतृत्व परिवर्तन की बात करें. सुनने में आ रहा है कि ‘आप’ के विधायक कांग्रेस के साथ संपर्क में हैं.”

उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल हमेशा कहते थे कि इस जन्म में पीएम मोदी उनको दिल्ली में नहीं हरा सकते, लेकिन लोगों ने पीएम मोदी के आग्रह को स्वीकार करते हुए दिल्ली में ‘डबल इंजन सरकार’ पर भरोसा जताया. अब ‘आप’ का पंजाब से भी जाना निश्चित है.”

भाजपा के नए मुख्यमंत्री के ‘शीश महल’ में रहने के सवाल पर उन्होंने कहा, “भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री का फैसला कर रहा है, जो केंद्रीय नेतृत्व का फैसला होगा, वह सभी मानेंगे. जहां तक ‘शीश महल’ में रहने का सवाल है, उससे भाजपा का कार्यकर्ता भी दूरी बनाएगा, वह भ्रष्टाचार का प्रतीक है.”

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में चुनाव अकेले नहीं, बल्कि निर्वाचन आयोग और दिल्ली पुलिस की मदद से लड़ रही थी. अब इस पर एक साल बाद चर्चा करेंगे. एक साल बाद हम बताएंगे कि पंजाब में ‘आप’ सरकार लोगों को कैसी गवर्नेंस दे रही है और दिल्ली में भाजपा कैसी गवर्नेंस दे रही है.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से ‘आप’ को 22 सीटों पर, जबकि भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली.

एससीएच/एकेजे

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.