JPC Report On Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी रिपोर्ट आज लोकसभा में होगी पेश, जगदंबिका पाल बोले- विपक्ष को पता चल जाएगा कि…
Newsroompost-Hindi February 13, 2025 06:42 PM

नई दिल्ली। बीजेपी के सांसद जगदंबिका पाल आज संसद में वक्फ संशोधन बिल संबंधी जेपीसी की रिपोर्ट रखेंगे। केंद्र की मोदी सरकार ने अगस्त 2024 में लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया था। वक्फ संशोधन बिल पर आम राय बनाने के लिए जेपीसी का गठन किया गया था। पहले वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट 3 फरवरी को लोकसभा में पेश की जानी थी। फिर इसे टाल दिया गया था। वक्फ संशोधन बिल पर बनी जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा है कि कानून बनने से गरीबों, अल्पसंख्यकों और अन्य को लाभ होगा। जगदंबिका पाल का कहना है कि जेपीसी की रिपोर्ट पेश होने पर लोगों को पता चलेगा कि मोदी सरकार वक्फ बोर्ड के लिए अच्छा संशोधन लेकर आई है। सुनिए उन्होंने और क्या कहा।

वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की बैठक के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने कई मसलों पर आपत्ति जताई थी। जेपीसी में विपक्ष के सदस्यों ने अध्यक्ष जगदंबिका पाल के तौर-तरीकों को अलोकतांत्रिक भी बताया था। वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी के फैसलों को विपक्षी सदस्यों ने संवैधानिक अधिकारों पर हमला और वक्फ बोर्डों के कामकाज में दखल भी कहा। साथ ही विपक्ष के सदस्यों ने ये भी आरोप लगाया कि उनके संशोधन को माना नहीं गया। इस पर जगदंबिका पाल का कहना है कि जेपीसी की रिपोर्ट जब आएगी, तब विपक्ष को भी साफ पता लग जाएगा कि वो जो बदलाव चाहता था, उससे भी बेहतर सिफारिश की गई है।

दरअसल, वक्फ बोर्डों की तरफ से जमीनों पर कब्जे की लगातार शिकायतें आ रही थीं। जेपीसी की बैठक के दौरान ये भी पता चला कि यूपी में तो वक्फ बोर्ड ने अधिकतर सरकारी जमीन को अपना बता दिया है। वहीं, तमिलनाडु और बिहार में पूरे गांव को वक्फ बोर्डों ने अपना बता दिया था। मोदी सरकार वक्फ बोर्डों की मनमानी को खत्म करने के लिए वक्फ संशोधन बिल पास कराना चाहती है। सहयोगी दलों के साथ लोकसभा में मोदी सरकार विपक्ष पर भारी है। वहीं, राज्यसभा में उसे कुछ दलों को अपने साथ कर वक्फ संशोधन बिल पास कराना होगा। ऐसे में संसद में हंगामा बरपने के भी आसार दिख रहे हैं।

The post appeared first on .

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.