हेलो सर, मैं माइक्रोसॉफ्ट से हूं.., बोलकर अकाउंट से उड़ा दिए लाखों, गिफ्ट कार्ड बेचकर अमेरिकियों को ऐसा लूटा..
Himachali Khabar Hindi February 23, 2025 09:42 PM

मुंबई। मुंबई में साइबर क्राइम की नई वारदात सामने आई है। जहां कॉल सेंटर द्वारा अमेरिका के नागरिकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस अपराध को अंजाम दे रहे लोगों का पर्दाफाश कर दिया है। क्राइम ब्रांच यूनिट 12 ने 4 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर की तकनीकी परेशानी को ठीक करने का दिलासा देकर धोखाधड़ी की थी। मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी विशाल ठाकुर ने बयान दिया की यूनिट को खुफिया जानकारी मिली थी कि मुंबई के दहिसर इलाके में अवैध तरीके से कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। कॉल सेंटर के कर्मचारी खूद को माइक्रोसॉफ्ट का इम्पलाई बताकर ठगी को अंजाम देते थे।

2 लाख 41 हजार के उपकरण हुए बरामद

जानकारी के अनुसार प्रारंभिक सूचना की पुष्टि करने के बाद क्राइम ब्रांच ने यूनिट 12 ने बोरीवली स्थित अर्पण अपार्टमेंट में छापेमारी की जिसमें उन्होंने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल पर 6 लैपटॉप 20 मोबाइल फोन 2 राउटर 6 स्पीकर हेडफोन आदि जब्त किए गए है। इनके अलावा 2 लाख 41 हजार के उपकरण बरामद किए। वहीं पूरा मामला आइटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धारा के अनुसार दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उसमें से एक कॉल सेंटर को चलाने वाला है एक क्लोजर और 2 टीम लीडर हैं। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि यह अपना शिकार अमेरिकी नागरिकों को बनाते हैं।

इस तरह लूटते थे

पूरी घटना को आरोपी चालाकी से अंजाम देते थे, जिसमें वह सबसे पहले एक आरोपी अमेरिकी नागरिक को एक फोन नंबर को टोल फ्री नंबर बताकर पॉपअप भेजा करते था, जिसमें दावा करते थे कि वह माइक्रोसॉफ्ट के इम्पलाई है। इस सॉफ्टवेयर से जुड़ी तकनीकी को ठीक करते हैं। इस टोल फ्री नंबर पर जब भी कोई अमेरिकन कॉल करता तब यह उन्हें सॉफ्टवेयर ठीक करने के नाम पर गिफ्ट कार्ड लेने के लिए कहता था। अमेरिकी नागरिक जैसे ही गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए अपनी बैंक डिटेल देते वैसे ही वह उनके बैंक से पैसे गायब हो जाते थे।

ः-

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.