विदेश मंत्री ने विभिन्न देशों के राजदूतों को ऐतिहासिक सारनाथ में भ्रमण कराया
Udaipur Kiran Hindi February 24, 2025 09:42 AM

-अशोक लाट पर मेहमान दल ने सामूहिक फोटो कराई,धमेख स्तूप की परिक्रमा भी

वाराणसी, 23 फरवरी . विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ 45 विदेशी राजदूतों ने रविवार शाम ऐतिहासिक सारनाथ में भ्रमण किया. भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेशस्थली पहुंचे राजदूतों ने भगवान बुद्ध को नमन कर विदेश मंत्री और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों के साथ पुरातात्विक खंडहर परिसर का अवलोकन किया. विदेशी राजदूतों के दल ने धमेख स्तूप पहुंच कर इसकी परिक्रमा की. इसके बाद इसके इतिहास और कलाकृतियों की जानकारी ली. धमेख स्तूप पर बुद्ध कालीन चित्रों के साथ ही राष्ट्रीय चिह्न की भी जानकारी दी गई. पुरातत्व संग्रहालय में राष्ट्रीय चिह्न शीर्ष सिंह की चमक देख दल अभिभूत नजर आया. इस दौरान विदेशी मंत्री डॉ एस जयशंकर भी दल को यहां के स्मारको के बारे में बताते रहे. दल ने अशोक लाट के सामने सामूहिक फोटो ग्राफी भी कराई. प्राचीन मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर के अवशेष को देखने के बाद दल ने इसके बारे में भी जानकारी ली. इसके पहले सारनाथ पहुंचने पर अफसरों ने दल की अगवानी की. इस दौरान प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा, उप निदेशक पर्यटन और अन्य अफसर भी मौजूद रहे.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.