ब्रोकरेज Citi की रडार यह Airline Stock! बढ़ाया टारगेट प्राइस, 15% रिटर्न के लिए खरीदने की सलाह
et February 25, 2025 11:42 AM
नई दिल्ली: एविएशन सेक्टर में ऑपरेट करने वाले एयरलाइन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर आने वाले समय में 15 फ़ीसदी तक का रिटर्न बनाकर दे सकते हैं. जी हां! ऐसा मानना है ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी का. सोमवार जब ओवरऑल शेयर बाजार में गिरावट बनी हुई है तब इस दौरान इंटरग्लोब एविएशन के शेयर दोपहर को बाजार बंद होने के बाद 0.67 फ़ीसदी की मामूली तेजी के साथ 4540 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं Buy रेटिंग मेंटेनग्लोबल ब्रोकरेज सिटी ने इंटरग्लोब एविएशन कंपनी के शेयर पर अपनी खरीदारी की रेटिंग को मेंटेन रखते हुए टारगेट प्राइस को अपग्रेड कर दिया है. ब्रोकरेज ने शेयर पर 5200 रुपए के प्रति शेयर के हिसाब से टारगेट प्राइस निर्धारित किया है. ध्यान रहे इंटरग्लोब एविएशन शेयर का पहले टारगेट प्राइस 5100 रुपए हुआ करता था. लेटेस्ट टारगेट प्राइस शेयर के पिछले बंद भाव 4509 रुपए से करीब 15 फ़ीसदी अपसाइड पोटेंशियल की ओर इशारा कर रही है. ब्रोकरेज ने यह कहासिटी ब्रोकरेज शॉर्ट टर्म पीरियड में इंटरग्लोब एविएशन के लिए अनुकूल डेवलपमेंट का अनुमान जता रहा है जिस कारण से उन्होंने इंटरग्लोब एवियशन को 90 दिन के पॉजिटिव कैटालिस्ट वॉच में डाल दिया है.ब्रोकरेज की तरफ से इंटरग्लोब एविएशन के शेयर पर यह आशावादी विचार प्रमुख तौर पर एयर ट्रैफिक डिमांड में पिकअप और इंडिगो की एविएशन सेक्टर में स्ट्रांग मार्केट पोजीशन की वजह से संचालित हुई है. इसके अलावा पैसेंजर लोड फैक्टर में भी एक महत्वपूर्ण इंप्रूवमेंट देखने को मिला है जो वित्त वर्ष 2025 की चौथी में में बेहतर कैपेसिटी यूटिलाइजेशन की ओर संकेत कर रहा है आमतौर पर देखा जाता है की चौथी तिमाही में यहां पर कमजोरी देखने को मिलती है.बड़ी हुई इस मांग का एक बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश में महाकुंभ प्रोग्राम के लिए हवाई अड्डों पर यात्री यातायात की बढ़ोतरी के कारण हुआ है. ब्रोकरेज सिटी का मानना है कि डिमांड में आई इस बढ़त से वित्त वर्ष 2025 के चौथी तिमाही में इंडिगो कंपनी के लिए बेहतर यील्ड बनता हुआ दिखाई देगा जो स्टॉक के लिए एक पॉजिटिव आउटलुक के नजरिये से सपोर्ट कर रही है. शेयर परफॉर्मेंसइंटरग्लोब एविएशन कंपनी का शेयर पिछले 1 साल में इन्वेस्टर को 41 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है वहीं 3 महीने में 7 फ़ीसदी रिटर्न और पिछले एक महीने में 9 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न बना कर दिया है. शेयर का 52 वीक का हाई/लोइंटरग्लोब एविएशन कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 3020 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 5035 रुपए है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.