उसने अकेले ही उसके साथ रेप नहीं किया बल्कि आस पास रहने वाले लोगों को भी इसमें शामिल कराया। धीरे-धीरे उसके साथ बलात्कार करने वालों की संख्या बढ़ती चली गई। ड्राइवर-मजदूर-मछुआरे और उसके कई पड़ोसियों ने बच्ची के साथ रेप करना शुरू कर दिया।
मुस्लिम सुबिन ने किया रेप
द न्यूज मिनट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिल दलित बच्ची का पहली बार 13 साल की उम्र में यौन शोषण हुआ था। उसके पड़ोस में ही सुबिन रहता था। सुबिन उससे 6-7 साल बड़ा था। उसके साथ संबंध बनाने के बाद उसने पीड़िता के फोटो और वीडियो ले लिए। फोटो और वीडियो की धमकी देकर उसने अपने कई दोस्तों से उसका रेप कराया। यह सिलसिला रुका ही नहीं। सुबिन के दोस्त मिलकर उसका रेप अपने दोस्तों से कराने लगे। अलग-अलग लोगों को लड़की का फोटो और वीडियो दिया जाने लगा। उसके कॉलेज और स्कूल के छात्रों ने भी वीडियो देखकर उसका रेप करना शुरू कर दिया।
बसों और अस्पताल में बुलाते थे
पुलिस ने इस मामले में जिन लोगों को आरोपित बनाया है, उसमें 4 नाबालिग भी शामिल हैं। जब उसका रेप हो रहा था तो उसमें दो नाबालिग भी शामिल थे। इसके अलावा दो लोग तो भारत के बाहर के हैं। बाकी ज्यादातर रहने वाले लोग बस्ती के ही रहने वाले हैं। रेप करने वालों ने कई ऐसे मर्द भी शामिल हैं, जिसकी उम्र पीड़िता से 10 साल ज्यादा है। दो बार लड़की का गैंगरेप भी किया गया, जिसमें कई मर्द शामिल थे। आरोपित मर्द उसे बस-अस्पताल में बुलाकर संबंध बनाने लगे। कई सालों बाद अब इस मामले का खुलासा हुआ है। 29 FIR हो चुकी है और 44 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।