छोड़ दी 10वीं की परीक्षा लेकिन नहीं उतारा हिजाब.. बिना एग्जाम दिए घर लौटी छात्रा तो परिवारवालों ने किया दिल खोलकर स्वागत
Himachali Khabar Hindi March 01, 2025 10:42 AM

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में छात्राओं ने हिजाब के लिए बड़ा कदम उठा लिया। अपने साल भर की मेहनत को बर्बाद करते हुए उन्होंने ऐसा फैसला लिया, जिसने सबको हैरान कर दिया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में छात्राओं ने हिजाब के लिए बड़ा कदम उठा लिया। अपने साल भर की मेहनत को बर्बाद करते हुए उन्होंने ऐसा फैसला लिया, जिसने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल ये छात्राएं 10वीं की परीक्षा देने पहुंचीं थीं लेकिन केंद्र पर उन्हें हिजाब उतारने को कहा गया। लड़कियों ने हिजाब उतारने से साफ़ मना कर दिया। जब उन्हें हिजाब में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिली तो सब बिना एग्जाम दिए ही घर लौट आईं।

जानिए पूरा मामला

मामला खुदौली के सर्वोदय इंटर कॉलेज का बताया जा रहा। सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस शुरू हो गई है। जिन 4 छात्राओं ने एग्जाम छोड़ दी है, उसमें से एक के पिता कहना है कि उनकी बेटी ने सही कदम उठाया है। आगे भी अगर हिजाब में प्रवेश नहीं मिला तो उनकी बेटी परीक्षा नहीं देगी। ये सभी छात्राएं खेतासराय स्थित मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती हैं। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा सोमवार से शुरू है। प्रयागराज छोड़कर यूपी के सभी जिलों में परीक्षा चालू है।

साफ कर दिया इंकार

सोमवार सुबह की पाली में हिंदी का पेपर था। सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली परीक्षा केंद्र पर चार छात्राएं पहुंची थीं। जब उन्हें हिजाब उतारकर अंदर जाने के लिए कहा गया तो उन्होंने साफ़-साफ़ इनकार कर दिया। जब उन्हें बिना हिजाब उतारे स्कूल में नहीं जाने दिया गया तो फिर चारों वापस अपने घर चली गईं। इस बात की भनक थोड़ी ही देर में चारों तरफ फ़ैल गई। सोशल मीडिया पर भी बहस शुरू हो गई। केंद्र व्यवस्थापक दिनेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि छात्राओं से सिर्फ परीक्षा का पालन करने को कहा गया था लेकिन उन्होंने इसे मानने से इंकार कर दिया।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.