अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को ओवल ऑफिस में एक बैठक के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर बरस पड़े और उन्होंने यह कहकर जेलेंस्की को एक तरह से फटकार लगा दी कि जेलेंस्की ने ‘‘लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया है।’’
ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की के बीच लगभग 45 मिनट बातचीत हुई जिसमें अंतिम 10 मिनट तीनों के बीच काफी तीखी बहस हुई। जेलेंस्की ने अपना पक्ष रखते हुए कूटनीति के प्रति रूस की प्रतिबद्धता पर संदेह व्यक्त किया और इसके लिए मॉस्को की ओर से तोड़ी गई प्रतिबद्धताओं का हवाला दिया।
इसकी शुरुआत वेंस द्वारा जेलेंस्की से यह कहे जाने के साथ हुई, ‘‘राष्ट्रपति जी सम्मानपूर्वक। मुझे लगता है कि आपका ओवल ऑफ़िस में आकर अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले पर मुकदमा करने की कोशिश करना अपमानजनक है।’’
अमेरिकी उद्योगपति और ट्रम्प के चहेते और DOGE के कर्ताधर्ता इलॉन मस्क ने इस पूरी बातचीत का कुछ हिस्सा शेयर किया है।
ट्रम्प और वेंस की तरफ से लगातार आरोप लगाए जाने पर जेलेंस्की ने सख्त एतराज जताया जिस पर ट्रंप ने तेज आवाज में कहा, ‘‘आप लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘आप तीसरे विश्व युद्ध को न्योता दे रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वह देश के प्रति बहुत अपमानजनक है, यह वह देश है जिसने आपका बहुत अधिक समर्थन किया है।’’
परंपरा रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का ओवल ऑफिस शांतिपूर्ण और गंभीर चर्चाओं का गवाह रहा है। लेकिन शायद यह पहला मौका था जब किसी राष्ट्रपति ने दूसरे देश के राष्ट्रपति को इस कार्यालय में बिठाकर अमेरिकी मीडिया के सामने अपमानित किया हो। तेज आवाजा में बातचीत का यह वीडियो दुनिया भर में वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं।
इससे पहले बैठक में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को सैन्य सहायता देना जारी रखेगा, लेकिन बहुत ज़्यादा सहायता नहीं मिलेगी। ट्रंप ने कहा, ‘‘हम बहुत ज़्यादा हथियार भेजने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम युद्ध समाप्त होने का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि हम दूसरे काम कर सकें।’’ उन्होंने कहा कि जेलेंस्की रियायतें मांगने की स्थिति में नहीं हैं।
यह बहस तब हुई जब ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सुरक्षा की गारंटी मांगी। ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से कहा, ‘‘इस तरह से काम करना बहुत कठिन होगा।’’
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि ओवल ऑफिस आकर मीडिया के सामने अपनी बात रखना और हम पर दबाव बनाने की कोशिश करना अपमान की बात है। इस पर जेलेंस्की ने वेंस से पूछा कि क्या आप यूक्रेन गए हैं, वहां की समस्याएं देखने के लिए? इस युद्ध का असर अमेरिका पर भी पड़ेगा। ट्रम्प ने झुंझलाते हुए कहा कि 'हमें मत बताओ कि हमें क्या महसूस करना चाहिए। तुम हमें यह बताने की स्थिति में नहीं हो कि हम क्या महसूस करेंगे। हम बहुत मजबूत और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे।
इस बहस के बाद जेलेंस्की व्हाइट हाउस से रवाना हो गए। ट्रम्प और उनके बीच मिनरल्स को लेकर डील नहीं हुई।
कैसे बीतचीत अचानक बहस में तब्दील हुई:
ओवल ऑफिस में ट्रम्प से बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने युद्धविराम का विरोध किया और कहा, 'कोई समझौता नहीं करेंगे। शांति की डील में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।'
इस पर ट्रम्प ने जेलेंस्की से कहा, 'हम चाहते हैं ये जंग जल्द से जल्द खत्म हो जाए। उम्मीद है कि हमें ज्यादा सेना नहीं भेजनी पड़ेगी।' ट्रम्प ने आगे कहा, 'मैं खनिज समझौते की सराहना करता हूं, क्योंकि हमें उसकी जरूरत थी। हमारे देश के साथ अब उचित व्यवहार किया जा रहा है।'
इस बीच जेलेंस्की, अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस और ट्रम्प के बीच तीखी बहस हुई। वेंस ने जेलेंस्की पर अपमानजनक बातचीत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मीडिया के सामने अपनी बात रखना और हम पर दबाव बनाने की कोशिश करना अपमान की बात है।
ट्रम्प ने जेलेंस्की से कहा कि आप कोई भी डील करने की स्थिति में नहीं हैं। आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं। आपके लोग बहुत बहादुर हैं, लेकिन, या तो आप सौदा करने जा रहे हैं, या फिर हम बाहर हो जाएंगे। और अगर हम बाहर हो गए, तो आप लड़ेंगे।
ट्रम्प ने जेलेंस्की से कहा कि वह अमेरिकी मदद के बहुत शुक्रगुजार नहीं हैं। जिस तरह की बातचीत उन्होंने की है, वो मीडिया में काफी चलेगी।
जेलेंस्की ने वेंस से कहा कि क्या आप हमारी समस्याओं को देखने के लिए यूक्रेन आए हैं। वेंस ने कहा, मैंने इस बारे में पढ़ा है और देखा है। इस पर जेलेंस्की ने अपना सिर हिलाया और दूसरी ओर देखने लगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका भी आखिरकार जंग के परिणामों को महसूस करेगा।
(पीटीआई इनपुट के साथ)