Jokes: पत्नी– मुझे एनिवर्सरी पर क्या गिफ्ट दोगे?, पति– गोल्ड रिंग दूंगा । पत्नी– मुझे कुछ बहुत बड़ा चाहिए, छोटा मोटा गिफ्ट... पढ़ें मजेदार जोक्स
Varsha Saini March 04, 2025 03:45 PM

Joke 1:

पति – जज साहब मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए।
जज– पर क्यों ? 
पति– जज साहब, जब से मेरी बीवी आई है तब से मुझे कुछ भी बात नही करती है । 
जज – एक बार फिर सोच ले, ऐसी बीवी सिर्फ किस्मत वालो को ही नसीब होती है!

Joke 2:

एक बेचारा पति डेंटिस्ट के पास अपने टूटे हुए दांत को लेकर गया।
डेंटिस्ट– ये 2 दांत कैसे टूट गए? 
पति– पत्नी की कड़क रोटी खाकर। 
डेंटिस्ट– इतनी कड़क रोटी खाने से अच्छा मना क्यों नहीं किया ? 
पति– मना ही तो किया था साहब ...तभी टूटे हैं 

s

Joke 3:

पति तंग आकर– ससुर जी आपकी बेटी ने मेरी जान खा रखी है। रोज रोज पैसे मांगती रहती है। कभी 100 कभी 200 तो कभी 2 हजार ! 
ससुर जी– वो इतने पैसों का करती क्या है? 
पति– पता नहीं....आज तक तो मैंने कभी उसे दिए नहीं।

Joke 4 :

पत्नी– मुझे एनिवर्सरी पर क्या गिफ्ट दोगे? 
पति– गोल्ड रिंग दूंगा । 
पत्नी– मुझे कुछ बहुत बड़ा चाहिए, छोटा मोटा गिफ्ट नहीं चलेगा! 
पति– तो फिर गोल्ड रिंग रहने दो, MRF का टायर दे दूंगा 

s

Joke 5:

पति खुश होकर पत्नी से बोला– तुमने मेरी बहुत दिल से सेवा की है इसलिए तुम्हे एक लाख का चेक दे रहा हूं….
…अगर इसी तरह सेवा करोगी तो अगले साल इस पर साइन भी कर दूंगा। 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.