इस बार भीषण गर्मी की आहट! कूलिंग प्रोडक्ट्स की बढ़ेगी मांग, इन 2 Stocks पर रखें पैनी नज़र, 5 दिन में 15% तक उछले
et March 05, 2025 10:42 AM
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को फिर से गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. मंगलवार को जहां एक तरफ बाजार में गिरावट बनी हुई थी वहीं दूसरी तरफ वोल्टेज और ब्लू स्टार जैसी एयर कंडीशनर और कूलिंग प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई है. मंगलवार को वोल्टास और ब्लू स्टार के शेयर 3 फ़ीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इन दोनों शेयरों में इन्वेस्टर्स की बढ़ती हुई रूचि यह दर्शा रही है कि भारत में जल्द ही मौसम का तापमान और तेजी से बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिससे देश में एयर कंडीशनर और दूसरे कूलिंग प्रोडक्ट की मांग तेजी से बढ़ सकती है. जिसका प्रत्यक्ष फायदा इस तरह के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों को होगा. मौसम विभाग का दावा सामान्य से अधिक पड़ेगी गर्मी!देश के इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट अर्थात आईएमडी ने हाल के समय में चेतावनी देते हुए कहा था कि मार्च और मई महीने में देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान बना रह सकता है. मार्च महीने का तापमान पहले के वर्षों के मुकाबले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. यह सारे फैक्टर कूलिंग उपकरणों की मजबूत मांग की उम्मीदों को तेजी से बढ़ा रहे हैं. वोल्टास शेयर 5 दिन में 9% उछलावोल्टास शेयर मंगलवार के दिन 3.18 फ़ीसदी की तेजी के साथ 1409 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं. पिछले 5 कारोबारी सत्र में वोल्टास के शेयर करीब 9 फ़ीसदी से बढ़ चुके हैं. खास बात निफ़्टी मिडकैप इंडेक्स में शामिल वोल्टास शेयर टॉप गेनर के तौर पर उभरा है. ब्लू स्टार शेयर 5 दिन में 15% उछलादूसरी तरफ ब्लू स्टार शेयर जो कि एक स्मॉल कैप सेगमेंट में ऑपरेट करता है. पिछले 5 कारोबारी दिनों में 15 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है. ब्लू स्टार शेयर निफ़्टी स्मॉल कैप इंडेक्स में टॉप गेनर के तौर पर उभरा है. वोल्टास शेयर पर मिला बड़ा टारगेट प्राइस इसके अलावा हाल में ही वैश्विक ब्रोकरेज जेफरीज के द्वारा पिछले 2 तिमाही के मजबूत अर्निंग आउटलुक को ध्यान में रखते हुए वोल्टास कंपनी के शेयर को अपने टॉप पसंदीदा शेयर के तौर पर चुना है जिस कारण से वोल्टास के शेयरों में एक मोमेंटम देखने को मिल रहा है. ब्रोकरेज जेफरीज के द्वारा वोल्टेज के शेयर पर 1990 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया गया है साथ ही शेयर पर खरीदारी की रेटिंग भी दी गई है. वैसे आपको बता दे कि वोल्टास शेयरों में पिछले 5 दिनों से चली आ रही तेजी के बावजूद यह शेयर अभी भी अपने 52 वीक के हाई लेवल 1944 रुपए से करीब 28 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है वहीं दूसरी तरफ ब्लू स्टार का शेयर अपने 52 वीक के हाई लेवल से 11 फ़ीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.