दुगनी तेजी से देश में बढ़ेंगे कैंसर के मामले..! ICMR ने बताई वजह, अगले 20 साल होने वाले हैं बेहद नाजुक
GH News March 07, 2025 10:05 AM

Cancer Cases In India: भारत में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में आई ICMR की रिपोर्ट ने बताया कि आने वाले 20 सालों में कैंसर के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी होने वाली है.

ICMR Report On Cancer: खराब लाइफस्टाइल के कारण आज देश में कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कुछ आंकड़ों की माने तो हर 5 में से 3 लोगों को कैंसर की बीमारी होती है. वहीं पिछले 10 सालों में कैंसर के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी गई है. कैंसर जानलेवा बीमारी होने के कारण हर किसी के मन में दहशत पैदा करती है. मगर आने वाले 20 सालों में इस जानलेवा बीमारी का खतरा और तेजी से बढ़ने वाला है. हाल ही में जारी हुई ICMR की रिपोर्ट ने हर किसी को हैरान करके रख दिया है. आइए जानते हैं कि रिपोर्ट में क्या कहा गया?

क्या कहती है रिपोर्ट?

Indian Council of Medical Research (ICMR) की एक रिपोर्ट को ‘द लैंसेट’ नाम के जर्नल ने छापा, जिसमें बताया गया कि आने वाले 20 सालों में देश की जनता में कैंसर के मामले दुगनी तेजी से बढ़ने लगेंगे. इस रिपोर्ट में ग्लोबोकैन 2022 के ऑनलाइन डेटाबेस पर बातचीत हुई है, जिसमें कैंसर से होने वाली मौतों पर बात हुई. इस डेटाबेस में कैंसर से होने वाली मौतों के बारे में बात की गई. इसके अलावा बताया गया कि भारत में कौन से कैंसर सबसे आम कैंसर हैं.

कैंसर से जुड़े कुछ जरूरी आंकड़ें

इस रिपोर्ट के अनुसार कैंसर के मामलों में भारत तीसरे नंबर पर आता है. वहीं अमेरिका और चीन पहले और दूसरे नंबर आते हैं. मगर कैंसर से मौतों के मामले में भारत दूसरे नंबर पर आता है. इसके अलावा भारत में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, मुंह का कैंसर, सर्विकल कैंसर, ऑसोफैगस कैंसर और कोलोरेक्टर कैंसर आम हैं. महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या तो पुरुषों में मुंह के कैंसर की समस्या सबसे ज्यादा आम है.

आने वाली पीढ़ी का खतरा

स्टडी के मुताबिक, युवाओं के मुकाबले कैंसर का खतरा बुजुर्गों में ज्यादा होता है. अभी हमारे देश में लगभग 65% आबादी 35 साल से कम हैं, जिससे हमारे देश में कैंसर की समस्या कम है. मगर आने वाले 20 सालों में यही आबादी बूढ़ी होने लगेगी. इससे कई लोगों को कैंसर का खतरा हो सकता है.

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. (Photo Credit- Printerest)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.