पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह के स्वागत में उमड़ी हजारों की भीड़, राजतंत्र पुनर्बहाली की मांग
newzfatafat March 10, 2025 03:42 AM





काठमांडू, 09 मार्च (हि.स.)। नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह का रविवार को काठमांडू पहुंचने पर हजारों समर्थकों ने हवाईअड्डा पर स्वागत किया। इस दौरान राज के समर्थकों ने राजतंत्र के पुनर्बहाली की मांग करते हुए नारेबाजी करते नजर आए। खुली छत की गाड़ी पर सवार पूर्व राजा ने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। पूर्व राजा के समर्थकों की भीड़ के कारण हवाईअड्डा और आसपास के क्षेत्र में पूरी तरह से ट्रैफिक जाम लग गया। करीब तीन किलोमीटर तक समर्थकों की भीड़ लगी हुई थी।

पूर्व राजा अपने समर्थकों के साथ हवाईअड्डा से लेकर निजी निवास तक जुलूस और प्रदर्शन के साथ पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। हर चौक चौराहे पर भारी मात्रा में पुलिस वालों की तैनाती की गई थी। पूर्व राजा के समर्थकों ने पूरे रास्ते सरकार के खिलाफ और राजा के समर्थन में नारेबाजी की। इस दौरान लोग देश में राजतंत्र की पुनर्बहाली के लिए भी नारेबाजी करते नजर आए। पूर्व राजा के स्वागत के लिए राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के अध्यक्ष राजेन्द्र लिंगदेन सहित सभी सांसद और नेता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.