CM योगी ने युवाओं में भरा जोश, 5 लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण देते हुए बोले प्रगति के रास्ते से हटा हर बैरियर
Webdunia Hindi March 10, 2025 05:42 AM

मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के 1070 युवाओं को 48 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किया है। इस दौरान उन्होंने युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उनकी प्रगति में आने वाली हर बाधा को दूर करने के लिए सरकार उनके साथ है। सीएम योगी ने बताया कि 'सीएम युवा उद्यमी स्कीम' को लेकर प्रदेश के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।

24 जनवरी में इस योजना के तहत 1 लाख आवेदनों के लक्ष्य रखा गया। उस समय ऐसा लगा कि इतने कम समय में टारगेट कैसे पूरा होगा, लेकिन युवाओं ने सोच से ज्यादा 2 लाख 67 हजार कर दिए। इनमें से 1 लाख से अधिक आवेदनों को स्क्रीनिंग के बाद बैंकों को भेजा गया, जिनमें से 25 हजार से अधिक को मंजूरी मिल चुकी है और ऋण वितरण शुरू हो गया है। आज मेरठ में 1070 युवाओं को इस योजना का लाभ मिला।

भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति- जनजाति और महिलाओं के लिए प्रावधान किए हैं। सरकार 5 लाख रुपए तक का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध करवा रही है। इसकी मार्जिन मनी देने से लेकर पूरा ब्याज सरकार के कंधों पर है। अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं के लिए योजना में विशेष प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और पीएम मोदी के 'स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया' के विजन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

सीएम ने मेरठ को क्रांतिधरा और पावन स्थल बताते हुए कहा कि इसे शिक्षा का हब बनाना जरूरी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पश्चिमी यूपी को विकास से नहीं पिछड़ने दिया जाएगा। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि सरकार उनके लिए हर अवसर के बैरियर को हटाएगी।

केन्द्र और उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार है जिसके चलते डबल इंजन की सरकार ने 15 लाख करोड़ से अधिक के निवेश को जमीन पर उतारा है। इससे 7 लाख युवाओं को रोजगार मिला। इसके अलावा साढ़े 7 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। एमएसएमई सेक्टर को पुनर्जीवन देकर 96 लाख यूनिट्स के साथ यूपी देश में नंबर एक बन गया है। सवा दो लाख करोड़ के उत्पादों का निर्यात हो रहा है। नतीजतन, बेरोजगारी दर घटी और 6 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे और ऐसा खाका तैयार हो रहा है कि लोगों को गरीबी से बाहर जल्द निकाला जाए।

मुख्यमंत्री ने मंच से बोलते हुए कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर और कानून व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है। कुछ दिन पहले हुए महाकुम्भ का जिक्र करते हुए कहा कि 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालुओं ने इसे सुरक्षित और श्रद्धापूर्वक अनुभव किया। गंगा एक्सप्रेसवे को हरिद्वार तक विस्तार देने की योजना की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह दो कुंभ नगरियों को जोड़ेगा। देश की पहली रैपिड रेल दिल्ली-मेरठ के बीच शुरू होने से यात्रा आसान हुई है। उन्होंने दावा किया कि अब प्रदेश में कानून व्यवस्था का संकट नहीं है और हर बेटी, व्यापारी व नौजवान सुरक्षित है।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में

मेरठ और सहारनपुर मंडल के युवा उद्यमियों द्वारा योजना के तहत कारोबार प्रारंभ करने वाले स्टॉलों को देखा और उनसे बातचीत करके मनोबल बढ़ाया। इस प्रदर्शनी में मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर और शामली के युवाओं ने इसमें हिस्सा लिया। योगी जी ने कहा कि युवाओं के लिए चुनौती तब चुनौती नहीं रहती, जब सरकार उनके साथ खड़ी हो। नया उत्तरप्रदेश नए भारत का आधार बन रहा है। होली के ठीक पहले इस कार्यक्रम के जरिए 1070 नए युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने पर जोर देते हुए सीएम ने कहा कि यह युवा ऊर्जा उत्तरप्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में संबल प्रदान करेगी। इससे भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

मेरठ के सलावा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और कहा कि इसे अक्टूबर-नवंबर तक राष्ट्र को समर्पित कर दिया जाएगा। यह विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय मानकों पर तैयार हो रहा है और ओलिंपिक व कॉमनवेल्थ खेलों के लिए बेहतरीन खिलाड़ी देगा। मेरठ को ओडीओपी का महत्वपूर्ण केंद्र बताते हुए उन्होंने कहा कि खेलों में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा रही है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.