Hot Stocks Today: आज Vodafone Idea और अनुपम रसायन सहित ये 2 स्टॉक्स निवेशक की रडार पर; दिख सकता है बड़ा एक्शन
et March 11, 2025 10:42 AM

नई दिल्ली: सोमवार को शेयर मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ है निफ्टी इंडेक्स 22500 के नीचे खिसक गई है वहीं सेंसेक्स इंडेक्स 217 अंकों की गिरावट के साथ 74115 बंद हुई है. शेयर बाजार बंद होने के बाद बाजार की कई सारी कंपनियों से जुड़ी कुछ बड़ी खबरें बाहर आई हैं. जिसका असर मंगलवार यानी कि आज के सत्र पर नजर आ सकता है. अनुपम रसायन शेयरअनुपम रसायन कंपनी ने सोमवार को जानकारी दी है कि उन्होंने कोरिया की एक कंपनी के साथ 922 करोड़ रुपए की एक डील साइन किया है इस डील के अंतर्गत हाई परफार्मेंस केमिकल की सप्लाई करनी है. यह डील अगले 10 साल के लेटर ऑफ इंटेंट पर साइन किया गया है. वोडाफोन आइडिया शेयरटेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने सरकार को 6090 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी देने की समय सीमा को पार कर लिया है. सरल शब्दों में 10 मार्च 2025 तक कंपनी को सरकार के पास बैंक गारंटी जमा करनी थी जो वह जमा नहीं कर पाई है सरकार की तरफ से वोडाफोन आइडिया को इस मामले पर एक कारण बताने का नोटिस भेजा गया है. हिंदुस्तान जिंक शेयर हिंदुस्तान जिंक कंपनी के बोर्ड ने 500 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा करने की मंजूरी दे दी है बीते सोमवार को कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 500 करोड़ रुपए तक के अनसिक्योर्ड, रिडीमेंबल, रेटेड, लिस्टेड, नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर को जारी करने की अनुमति दे दी है. जेनसोल इंजीनियरिंग शेयरलगातार गिरावट से जूझ रही जेनसोल इंजीनियरिंग कंपनी ने जानकारी दी है कि उन्होंने प्रेफरेंशियल बेसिस के आधार पर प्रमोटर कैटेगरी के करीब 443934 इक्विटी शेयरों को अलॉटमेंट करने की अपनी अनुमति दे दी है यह एलॉटमेंट 871 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से किए जाएंगे.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)