बूंदी न्यूज़ डेस्क - के दोलाड़ा स्थित धान मंडी में बाल मजदूरी का मामला सामने आया है। यहां 7 से 17 साल के 100 से ज्यादा बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही थी। पुलिस और चाइल्डलाइन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर पांच बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया। इनमें तीन लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं। मुक्त कराए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है।
कार्रवाई में एएसआई घनश्याम, भरत रघुवंशी, लेखराज और इंदिरा प्रजापत के साथ चाइल्डलाइन के मुकेश गोस्वामी, रामनारायण और रवि शामिल थे। जांच में सामने आया कि बच्चे मंडी में अनाज एकत्र कर कुछ दुकानों पर बेच रहे थे। इस गंभीर मामले में बच्चों का न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और शैक्षणिक शोषण भी हो रहा है। बाल मजदूरी के कारण ये बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।