इस देसी डिफेंस स्मॉलकैप कंपनी से विदेशी कंपनी ने किया संपर्क; दिया बड़ा ऑर्डर, आज शेयर में दिखेगी हलचल, भाव ₹350 से कम
et March 13, 2025 10:42 AM

नई दिल्ली: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ कारोबार करके बंद हुआ है प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 करीब 27 अंको की गिरावट के साथ 22470 के लेवल पर क्लोजिंग दिया है शेयर मार्केट बंद होने के बाद विस्फोटक बनाने वाली देसी कंपनी प्रीमियर एक्सप्लोसिव ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि उनकी कंपनी को विदेश से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट आर्डर प्राप्त हुआ है. कितने का है ऑर्डरजानकारी के मुताबिक प्रीमियर एक्सप्लोसिव कंपनी को विदेश में मौजूद एक इंटरनेशनल कंपनी से करीब 21.4 करोड़ रुपए का एक कॉन्ट्रैक्ट आर्डर प्राप्त हुआ है इस कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर के तहत प्रीमियर एक्सप्लोसिव कंपनी को विदेश में डिफेंस संबंधित एक्सप्लोसिव की सप्लाई करनी है. ऑर्डर की टाइमलाइनप्रीमियर एक्सप्लोसिव कंपनी ने आगे बताया कि उन्हें अपने इंटरनेशनल क्लाइंट के इस आर्डर को अगले 5 महीने के भीतर में पूरा करना है. लगभग 1761 करोड़ रुपए की बाजार पंजीकरण वाली प्रीमियर एक्सप्लोसिव कंपनी का शेयर बुधवार के दिन 1.13 फ़ीसदी की मामूली गिरावट के साथ 323 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है. पिछले 5 साल में प्रीमियर एक्सप्लोसिव शेयर ने इन्वेस्टर को 1797 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है.डिफेंस और एयरोस्पेस प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग पर फोकसप्रीमियर एक्सप्लोसिव कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1761 करोड़ रुपए का है. कंपनी ने बीते दिनों जानकारी दी थी कि वह डिफेंस और एयरोस्पेस प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग में निर्माण के लिए तैयारी में है. जिसके लिए प्रीमियर एक्सप्लोसिव कंपनी ने हाल में ही ग्लोबल म्यूनिशन लिमिटेड के साथ एक ज्वाइंट वेंचर भी किया है. हाई लेवल से 64% नीचे शेयर प्रीमियर एक्सप्लोसिव कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 908 रुपए है. शेयर का बुधवार का बंद भाव 323 रुपए है अर्थात शेयर फिलहाल हाई लेवल से करीब 64 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. प्रीमियर एक्सप्लोसिव का शेयर पिछले 1 साल में 11 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है हालांकि पिछले 6 महीने में शेयर 43 फीसदी और पिछले तीन महीने में 31 फ़ीसदी की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)