विराट कोहली ने सोशल मीडिया ज्यादा इस्तेमाल न करने के पीछे बताया बड़ा कारण, जानें यहां
CricTracker Hindi March 16, 2025 12:42 AM
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली, सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फाॅलो किए जाने वाले भारतीय हैं। क्रिकेट में कमाल का खेल और फिटनेस फ्रीक होने की वजह से वह ना सिर्फ भारत, बल्कि विश्व में इंस्टा पर सबसे ज्यादा फाॅलो किए जाने एथलीटों में से एक हैं।

हालांकि, आपने बहुत ही कम देखा होगा कि जब कोहली ने क्रिकेट को लेकर कोई पोस्ट इंस्टा पर शेयर की हो, जैसे बाकी क्रिकेटर्स नियमित तौर पर करते हैं। कोहली के इंस्टा पर ज्यादातर पेड पार्टनशिप और विज्ञापन पोस्ट ही ज्यादा देखने को मिलेंगे।

तो वहीं, जब विराट कोहली से सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने के बाद पूछा गया, तो उन्होंने इसको लेकर हाल में ही एक बड़ा खुलासा किया है। कोहली ने अपने जबाव में बताया है कि वह सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा पोस्ट करने से क्यों बचते हैं।

विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा

बता दें कि हाल में ही 15 मार्च को बेंगलुरू में RCB Innovation Lab’s Indian Sports Summit के दौरान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव ना होने को लेकर कहा- मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा पोस्ट नहीं करता, क्योंकि बिना किसी गोल के तकनीक विनाशकारी है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से मेरे जीवन में कुछ भी बदलाव नहीं आता। लोगों की टिप्पणियों का मुझ पर कोई असर नहीं होता, इसलिए मुझे पोस्ट करने की जरूरत नहीं है।

कोहली द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं। खैर, अब कोहली चैंपियंस ट्राॅफी 2025 जीतने के बाद 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

आरसीबी आगामी सीजन में अपने पहले मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करने वाली है। तो वहीं, आईपीएल के 18वें सीजन के लिए कोहली आरसीबी कैंप से जुड़ गए हैं, जिसकी वीडियो व फोटोज को फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा किए हैं।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.