आखिर क्यों और कहां लापता हुए HPPCL के चीफ इंजीनियर? राजस्व मंत्री ने कहा- हाईलेवल इन्क्वायरी हो
शिमला से लापता हुए HPPCL के चीफ इंजीनियर बिमल नेगी का सातवें दिन भी कोई पता नहीं चला है। वे अचानक क्यों और कहां लापता हो गए, यह किसी को नहीं मालूम। उनके परिवार का कहना है कि बिमल काम के दबाव से परेशान थे। इस बीच, हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा है कि वे जल्द सीएम से मिलेंगे।
परिवार का कहना है कि बिमल नेगी मानसिक तनाव में थे। पुलिस प्रशासन के साथ-साथ परिवार के लोग और बिमल नेगी के बड़े भाई भी उन्हें खोजने में लगे हुए हैं। मंत्री जगत सिंह नेगी के परिजनों को आश्वासन दिया है कि सरकार उन्हें तलाशने में हर संभव मदद करेंगे। और यदि उन पर किसी तरह का अनावश्यक तनाव या दवाब था इसके लिए वह मुख्यमंत्री से मिलेंगे और उनसे इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे।
HPPCL के अफसरों को तलाशने के निर्देश
जगत नेगी ने कहा कि उन्होंने शिमला पुलिस और HPPCL के अधिकारियों को भी तलाश में शामिल होने के निर्देश दिए है और तलाश को तेज करने को कहा है। जगत सिंह नेगी ने आगे कहा कि यह पता लगाना जरूरी है कि किन परिस्थितियों में बिमल नेगी को इस तरह जाना पड़ा। आपको बता दें कि इससे पहले बिमल नेगी की पत्नी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को लिखे पत्र में HPPCL के उच्च अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना और उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि विमल नेगी HPPCL में चीफ़ इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। 10 मार्च को वह घर से आम दिनों की तरह ऑफिस के लिए निकले थे। लेकिन वापिस घर नहीं लौटे जिसके बाद से वह लापता है। आखरी बार उन्हें हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में ट्रेस किया गया है जहां वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है।