अरविंद सिंह मेवाड़ को राजपरिवार की परम्परानुसार अंतिम विदाई
Udaipur Kiran Hindi March 18, 2025 05:42 AM

उदयपुर, 17 मार्च . मेवाड़ राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य और उदयपुर में सिटी पैलेस के संरक्षक अरविंद सिंह मेवाड़ को सोमवार को राजसी परम्पराओं और सम्मान से अंतिम विदाई दी गई. आयड़ स्थित महासतियां में वे पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके पुत्र लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मुखाग्नि दी.

सुबह साढ़े सात बजे से ही सिटी पैलेस परिसर स्थित शंभू निवास में उनकी पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रखी गई. देश-विदेश से आए परिजनों, गणमान्यजनों और आमजन ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, अभिनेता शैलेश लोढ़ा, ताज ग्रुप के सीईओ पुनीत चटवाल, विधायक रवीन्द्र सिंह भाटी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे.

करीब 11 बजे शंभू निवास से अंतिम यात्रा रवाना हुई. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने अर्थी को कांधा दिया. जैसे ही यात्रा बाहर निकली, बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल होते गए. बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, तीज का चौक और देहली गेट होते हुए यात्रा महासतियां पहुंची. इस दौरान मार्ग में पुष्पवर्षा की गई और सड़कें पुष्पचादर से ढक गईं. जगह-जगह समाजों और संस्थाओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. महासतियां में पहुंचकर पुत्र लक्ष्यराज सिंह ने अपने पिता को मुखाग्नि दी.

गौरतलब है कि अरविंद सिंह मेवाड़ लंबे समय से अस्वस्थ थे और रविवार सुबह उनका निधन हो गया था. उनके निधन से उदयपुर सहित पूरे मेवाड़ अंचल में शोक की लहर है. उन्होंने मेवाड़ फाउंडेशन और एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के माध्यम से मेवाड़ की सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

इस बीच, वर्षों से चली आ रही संपत्ति विवाद और पारिवारिक मतभेदों के मध्य सोमवार को मेवाड़ राजपरिवार में एक भावुक और सौहार्द्रपूर्ण क्षण देखने को मिला. नाथद्वारा विधायक और दिवंगत पूर्व महाराणा महेन्द्र सिंह मेवाड़ के पुत्र विश्वराज सिंह मेवाड़ अपने चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ को अंतिम विदाई देने के लिए आयड़ स्थित महासतियां पहुंचे. वे अंतिम संस्कार में पूरे समय मौजूद रहे. राजपरिवार के इस वरिष्ठ सदस्य के निधन पर जहां पूरे मेवाड़ में शोक की लहर थी, वहीं अंत्येष्टि स्थल पर विश्वराज सिंह और उनके चचेरे भाई लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का एक-दूसरे को हाथ जोड़कर अभिवादन करना एक भावुक क्षण बन गया.

—————

/ सुनीता

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.