Jokes: प्रेमिका - क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?, प्रेमी - हां, प्रेमिका - लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है... पढ़ें आगे
Rochak Khabare Hindi March 19, 2025 10:42 PM

Joke 1: 

पति को बीवी की बनाई पनीर की सब्जी में
पनीर ढूंढने से भी नहीं मिल रहा था...!
.
.
हिम्मत करके पूछा तो बीवी बोली -
चुपचाप खा लो, सब्जी का नाम ही
'खोया पनीर' है...!

Joke 2:

पप्पू - आपकी बीवी दिखाई नहीं दे रही है।
.
बॉस - नहीं मैं उसे पार्टी में नहीं लाता...!
.
पप्पू - क्यों सर...? 
.
बॉस - वो गांव की है ना...!
.
पप्पू - ओह्ह, माफ करना सर,
मुझे लगा केवल आपकी है...!
.
बॉस बेहोश...

Joke 3:

पप्पू की पत्नी (मौसम देखकर) - आज तो आंधी आएगी...

पप्पू - 10 साल के तूफान झेल रहा हूं, 
आंधी क्या बिगाड़ लेगी मेरा। 

फिर हुई बेचारे पप्पू की जोरदार कुटाई...!!!

Joke 4:

प्रेमिका - क्या तुम मुझसे प्यार करते हो? 

प्रेमी - हां

प्रेमिका - लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है। 

प्रेमी - प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते...!!!

Joke 5:

असली खगोलशास्त्री तो परिवार में ही होते हैं...

एक मां- जो बचपन में चांद दिखाती थी। 

दूसरे पापा- जो एक ही थप्पड़ में सारा ब्रह्माण्ड दिखा देते थे। 
.
और...
.
तीसरी पत्नी- जो दिन में तारे दिखाती है। 
ये नासा वासा तो सब भ्रम है!!!

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.