चित्तौड़ में खुलेगी एंटी नारकोटिक्स चौकी, तस्करों पर लगाम कसने की तैयारी
Udaipur Kiran Hindi March 19, 2025 11:42 PM

चित्तौड़गढ़, 19 मार्च . अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, उपयोग व एनडीपीएस के अपराधों पर लगाम लगाने की सरकार ने पुख्ता तैयारी शुरु कर दी है. इसके लिए चित्तौड़गढ़ सहित 17 स्थानों पर एंटी नारकोटिक्स चौकी खोली जाएगी. इसके तहत चित्तौड़गढ़ और सलूम्बर जिले रहेंगे. राजस्थान के पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने इस संबंध में आदेश जारी कर बताया कि नारकोटिक्स चौकियों के लिए एंटी नारकोटिक्स पुलिस थाना जयपुर होगा. यहां इस सबंध में सभी मामले दर्ज हो सकेंगे. इन चौकियों के माध्यम से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और उपयोग कर नियंत्रण किया जाएगा. इनके आदेश में बताया कि इन चौकियों के माध्यम से अवैध मादक पदार्थों संबंधी अपराधियों के रिकॉर्ड के साथ-साथ मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के विरूद्ध जन जागरूकता चलाई जाएगी. इन चौकियों के लिए सरकार के स्तर पर प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर दी गई है. यह चौकियां एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के अधीन काम करेगी.

यह होगी चौकी प्रभारी की भूमिका

जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स चौकी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का अधिकारी तैनात होगा जो एनडीपीएस अपराधों और अपराधियों के संदर्भ में गोपनीय सूचनाएं एकत्र करने, एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधों द्वारा अर्जित की गई सम्पत्तियों का अधिग्रहण करवाने, मादक पदार्थों में संलिप्त अपराधियों की पहचान और सूचनाएं संग्रहण करने, स्थानीय पुलिस थानों की मदद से तस्करी की निरोधात्मक कार्यवाही करने, चिन्हित प्रकरणों में केस ऑफिसर ने कार्य करने, मादक पदार्थाें के प्रकरणों में लिप्त अपराधियों के डोजियर तैयार करने, अपराधियों के संबंध में न्यायालय में लंबित प्रकरणों में सजा कराने, सूचना प्रौद्योगिकी का दुरूपयोग कर डार्क वेब क्रिप्टो करंसी के माध्यम से तस्करी के विरूद्ध कार्रवाई करने, प्रथम सूचना रिपोर्ट आदि का संधारण करने, सिंथेटिक ड्रग्स, प्री कर्सर केमिकल्स और अवैध ड्रग फैक्ट्रियों के संबंध में सूचना संकलित करने, छात्र-छात्राओं के मादक पदार्थों के हॉट स्पॉट चिन्हित करने के साथ-साथ मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के विरुद्ध जन जागरूकता बढ़ाने और नशा मुक्ति व पुनर्वास केन्द्रों के निरीक्षण का काम करेंगे.

यहां स्थापित होगी नारकोटिक्स की चौकियां

पुलिस महानिदेशक यूआर साहू द्वारा जारी आदेश के तहत एंटी नारकोटिक्स फोर्स पुलिस थाना जयपुर के तहत जयपुर ग्रामीण, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, गंगानगर, अनूपगढ़, मालाराम पुर, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बाड़मेर, पाली, जालौर, नागौर और बीकानेर में 17 चौकियों की स्थापना की जायेगी. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.

—————

/ अखिल

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.