कैंसर रोगियों के लिए ऐकटोसाइट टेबलेट को हेल्थ सप्लीमेंट के तौर पर मंजूरी प्रदान : जितेंद्र सिंह
Udaipur Kiran Hindi March 25, 2025 11:42 PM

धर्मशाला, 25 मार्च .

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि परमाणु ऊर्जा विभाग ने मेसर्स आईडीआरएस बेंगलुरु के सहयोग से एक टैबलेट (फूड सप्लीमेंट) ऐकटोसाइट मार्केट में लॉन्च किया है जो कि रेडियोथेरपी की प्रक्रिया से गुजरने वाले कैंसर रोगियों के साइड इफेक्ट्स को कम करता है. डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी राज्य सभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी द्वारा पूछे गए सवाल के जबाव में संसद में दी.

उन्होंने बताया कि इस टैबलेट को विकसित करने में भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र मुम्बई, टाटा स्मारक अस्पताल मुंबई, कैंसर में प्रशिक्षण अनुसंधान और शिक्षा का प्रगत केंद्र नवी मुम्बई और मेसर्स आईडीआरएस बेंगलुरु के वैज्ञानिकों ने योगदान दिया है.

उन्होंने बताया कि ऐकटोसाइट टेबलेट ने दूसरे चरण के क्लिनिक ट्रायल में रेडियोथेरेपी के दुष्परिणाम झेल रहे पेल्विक कैंसर के रोगियों के साइड इफेक्ट्स को कम करने में अच्छे परिणाम दिखाए हैं.

उन्होंने कहा कि ऐकटोसाइट टेबलेट के माध्यम से उपचार किये गए कैंसर रोगियों में रेडियोथेरपी की टॉक्सिसिटी (विषाक्तता) से असाधारण सुधार दिखाई दिया है. उन्होंने बताया की इसके फायदों को अंतिम रूप से सिद्ध करने के लिए और क्लिनिकल ट्रायल किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐकटोसाइट टेबलेट फ़ूड सेफ्टी और स्टैण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की ओर से हेल्थ सप्लीमेंट के तौर पर मंजूरी प्रदान की जा चुकी है.

/ सतिंदर धलारिया

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.