इंटरनेट डेस्क। पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रात में रोचक मुकाबला देखने को मिला। इस पांचवें मुकाबले में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब ने गुजरात टाइटंस को इस रोमांचक मैच में 11 रनों से हरा दिया। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीत में अहम भूमिका निभाई।
async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4280369221352232" crossorigin="anonymous" class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-4280369221352232" data-ad-slot="4163934813" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"बता दें की अय्यर ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए नाबाद 97 रन बनाए, अय्यर ने इस दौरान 5 चौके और 9 छक्के लगाए। अय्यर ने गुजरात के खिलाफ खेली पारी के दम पर रोहित शर्मा और क्रिस गेल के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
दरअसल अय्यर आईपीएल में बतौर कप्तान एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर हैं। अय्यर ने 2018 में केकेआर के खिलाफ 10 छक्के लगाए थे। अय्यर ने इसी कारनामे को दोहराया है, उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 9 छक्के लगाए हैं, इस मामले में रोहित और गेल अय्यर से पीछे है।
pc- espncricinfo.com