इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 का मंच आज गुवाहटी में सजेगा। यह राजस्थान रॉयल्स का अडॉप्टेड होम ग्राउंड है। ये टूर्नामेंट का छठा मुकाबला है। जहां राजस्थान रॉयल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच है। दोनों टीमें अपना पहला-पहला मैच हार चुकी हैं। ऐसे में मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। दोनों टीमें सीजन की पहली जीत करने के लिए बेताब होंगी।
async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4280369221352232" crossorigin="anonymous" class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-4280369221352232" data-ad-slot="4163934813" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"बता दें कि आरआर वर्सेस केकेआर के बीच आईपीएल 2025 का छठा मैच गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा। इस मैच में टॉस आधे घंटे पहले यानी शाम को सात बजे होगा।
इस मैच को देखने के लिए भारतीय फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ-साथ स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर भी लाइव देख पाएंगे। यहां अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी।
pc- Mint