'बीजेपी का 'सौगात-ए-मोदी' कार्यक्रम विशुद्ध रूप से राजनीतिक', मायावती बोलीं- जब मुस्लिम एवं बहुजन समाज जान-माल...
Navjivan Hindi March 26, 2025 08:42 PM

अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 'सौगात-ए-मोदी' कार्यक्रम की घोषणा के एक दिन बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने बुधवार को इसे विशुद्ध रूप से राजनीतिक कार्यक्रम करार दिया।

बीजेपी ने अल्पसंख्यकों से जुड़ने के उद्देश्य से मंगलवार को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुरू किया, जिसकी शुरुआत महिलाओं के लिए खाद्य सामग्री और कपड़ों से युक्त किट के वितरण से हुई।

मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ईद, बैसाखी, गुड फ्राइडे, ईस्टर पर 32 लाख गरीब अल्पसंख्यक परिवारों तक “सौगात-ए-मोदी” के रूप में प्रधानमंत्री का ‘प्रेम संदेश और भेंट’ पहुंचाने की घोषणा के पीछे बीजेपी का राजनीतिक स्वार्थ है।’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘जब मुस्लिम एवं बहुजन समाज जान-माल, मजहब की सुरक्षा को लेकर दुखी और चिंतित है तो इसका (कार्यक्रम का) क्या लाभ?’’

बीएसपी प्रमुख ने लिखा है, ‘‘बेहतर होता अगर बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकारें मुस्लिम और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के कुछ गरीब परिवारों को ‘सौगात-ए-मोदी’ देने के बजाय उनकी अपार गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन को दूर करने के लिए रोजगार की स्थायी व्यवस्था करतीं और उनकी सुरक्षा पर भी उचित ध्यान देतीं।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.