Jokes: पति ने पत्नी का फोन काटते हुए कहा", अभी मैं मीटिंग में हूं,बाद में बात करता हूं, थोड़ी देर बाद पड़ोसन का फोन आया,पड़ोसन: क्या आप फ्री है? पढ़ें आगे
JournalIndia Hindi March 26, 2025 10:42 PM

Joke 1:

पति ने पत्नी का फोन काटते हुए कहा", अभी मैं मीटिंग में हूं,बाद में बात करता हूं।
थोड़ी देर बाद पड़ोसन का फोन आया,
पड़ोसन: क्या आप फ्री है, आपको डिस्टर्ब तो नहीं किया....
पति: अरे नहीं, आप हुकुम कीजिए.....
पड़ोसन: मुझे कोई काम नहीं है, आपकी पत्नी को कुछ बात करनी है, लो बात करो.....
पत्नी: शाम को घर आना तो Iodex लेते आना

Joke 2:

एक व्यक्ति मरकर ऊपर पहुँचा तो स्वर्ग द्वार पर उसे स्वयं चित्रगुप्त मिले !
चित्रगुप्त बोले - तुम एक शर्त पर भीतर आ सकते हो !
व्यक्ति :-- कौन सी शर्त भगवन ?
चित्रगुप्त :-- तुम्हे एक शब्द की स्पैलिंग ठीक-ठीक बतानी होगी !
व्यक्ति :-- कौन सा शब्द भगवान ?
चित्रगुप्त :-- लव !
व्यक्ति :-- "L-O-V-E !"
चित्रगुप्त :-- बहुत अच्छा, तुम भीतर आ सकते हो !
वो व्यक्ति भीतर दाखिल हो गया, तभी चित्रगुप्त का मोबाइल बज उठा !
चित्रगुप्त :-- हमें भगवान् बुला रहे है, तुम एक मिनट द्वार पर निगाह रखना हम अभी लौट के आते हैं !
व्यक्ति :-- जो आज्ञा भगवन !
चित्रगुप्त :-- हमारी अनुपस्थिति में अगर कोई और प्राणी यहाँ पहुच जाए तो उसको प्रवेश देने से पहले उससे लव' शब्द की स्पैलिंग जरुर पूछना, अगर वो भी तुम्हारी तरह स्पैलिंग ठीक बताये तो ही उसे भीतर आने देना !"
अन्यथा उसे सामने के द्वार से नर्क भेज देना ।
व्यक्ति :-- ठीक हैं !
इतना कह कर चित्रगुप्त चले गए और वो व्यक्ति द्वार पर पहरा देने लगा !
तभी एक स्त्री वहाँ पहुची !
वो व्यक्ति ये देखकर बहुत हैरान हुआ कि वो उसकी बीवी थी !
वो बोला - अरी गुड्डी, तू यहाँ कैसे पहुच गयी ?
गुड्डी :-- तुम्हारे अंतिम संस्कार के बाद जब मैं श्मशान घाट से लौट रही थी तब एक ब्लू लाइन बस ने मुझे कुचल दिया, उसके बाद जब मुझे होश आया तो मैं यहाँ खड़ी थी ! अब हटो मुझे भीतर आने दो
व्यक्ति :-- ऐसे नहीं, भगवान के यहाँ के नियम के अनुसार, पहले तुझे एक शब्द की स्पैलिंग ठीक-ठीक बतानी होगी , तभी तुम यहाँ अन्दर आ सकती हो । नहीं तो तुम्हें सामने के द्वार से नरक में जाना होगा !
गुड्डी :-- कौन सा शब्द ?
व्यक्ति :-- हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन

Joke 3:

परसो घरवाली ने कहा –मुझे 2,000 रुपये दे दो वापस कर दूंगी…!
मैंने पर्स निकाला और पैसे देने लगा तो बोली –अच्छा चलो 1,000 दे दो केवल 1,000 बाद में ले लूंगी…!
आज सुबह बोली – मुझे तुमसे 1,000 लेने हैं….
मैंने पर्स निकाला और 1,000 देने लगा तो फिर
बोली – रहने दो मुझे आपको 1,000 देने भी तो हैं, चलो बराबर हो गए…!"

Joke 4:

बंटी : पापा अपना सरनेमतो बाघ है तो भी आप
मम्मी से इतना क्यों डरते हो ??
पापा : बेटा तेरी मम्मी के मायके का सरनेम बाघमारे हैं .....

Joke 5:

पत्नी ने पति से पूछा : अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं..?
पति (शान्त मन से) : प्रिये यह बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धी की स्वामिनी हो.
इसलिए यह कभी हो ही नही सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो..?
"घरेलू शांति को बनाए रखने के लिये भाई का नाम..
राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भेजा गया है..!

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.