पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?
Webdunia Hindi March 27, 2025 02:42 AM


भोपाल। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पुराने भोपाल में हिंदुओं के पलायन करने के खुलासे के बाद सियासत तेज हो गई है। पुराने भोपाल के कई इलाकों से बीते कुछ सालों में हिंदुओं के तेजी से हुए पलायन को लेकर आरएसएस की रिपोर्ट मे हुए खुलासे के बाद अब भाजपा और कांग्रेस सामने सामने है।

हिंदुओं के पलायन पर आरएसएस का दावा-राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुराने भोपाल के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से बीते कुछ वर्षों में हिंदुओं का पलायन हुआ है। संघ का दावा है कि हिंदुओं को पुराने शहर से मजबूरी में पलायन करना पड़ा है। दअसल संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर मध्य भारत क्षेत्र में विदिशा विभाग ने सामाजिक अध्ययन कर एक रिपोर्ट तैयार की है। इसमें दावा किया गया है कि भोपाल में मजबूरी के चलते हिंदुओं ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से पलायन कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक 3 हजार से अधिक हिंदुओं ने पुराने भोपाल के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से मज़बूरी में पलायन किया है।

आरएसस के मध्यभारत प्रांत संघचालक अशोक पांडे के अनुसार पुराने भोपाल के कोहेफिजा सहति कई स्थानों से हिंदुओं ने पलायन हुआ और यह स्थान खाली हो गए है। इनमें पुराने भोपाल के शाहजहांनाबाद, मंगलवार, बुधवारा, कोहेफिजा, सिंधी कॉलोनी, कबाड़खाना, टीला जमालपुर, चौकसे नगर, ग्रीन पार्क कॉलोनी, काजी कैंप, ईदगाह हिल्स सहित अन्य इलाकों से हिंदुओं का पलायन हुआ। वहीं उन्होंने दावा किया कि हिंदुओं के पलायन को लेकर संघ चिंतित है और इसे रोकने की कोशिश है। इसके लिए हिंदुओं में सुरक्षा का भाव जगाने की कोशिश की गई है और उन्हें विश्वास दिलाया गया है कि हम उनके साथ मजबूती के साथ खड़े हुए हैं।

हिंदुओं की पलायन रिपोर्ट पर सियासत- वहीं हिंदुओं के पलायन पर संघ की रिपोर्ट पर सियासत भी शुरु हो गई है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने हिंदुओं के पलायन की रिपोर्ट पर चिंता जताते हुए कहा कि इसके रूकना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ की चिंता समाज की चिंता है और समाज को लेकर इसके लिए आगे आना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संघ माइक्रो सर्वे करती है। हम सबको इसकी चिंता करना चाहिए। हिंदुओं डरे नहीं। कोई ऐसा करता है तो कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वर्ग को चिन्हित कर शासन, प्रशासन भी कार्रवाई करेगा।

वहीं संघ के हिंदुओं के पलायन के सर्वे पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि संघ का सर्वे एक तरह से सरकार पर सवाल है। अगर सरकार की नाक के नीचे यह हो रहा है तो यह सीधे-सीधे सरकार पर सवाल है। वहीं उन्होंने कहा कि आज नए भोपाल में मुस्लिम भाईयों को बसने नहीं दिया जा रहा है और न उनको जमीन खरीदने दी जा रही है।

वहीं ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड अध्यक्ष काजी अनस अली ने भी संघ की रिपोर्ट को गलत बताया है। उन्होंने रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुराने भोपाल में कई इलाकों में मुसलमान और हिंदू भाई आसानी के साथ एक साथ रहते हुए मिल जाएंगे। उन्होंने आगे कहा भोपाल पहले बहुत सीमिति था और अब उसका दायरा बहुत बढ़ गया है इसलिए लोग नए इलाकों में बस रहे है। एमपी नगर जैसे नए इलाकों में बाहर से आकर लोग बसे हैं। बाहर से आकर पूरे के पूरे लोग, पूरा का पूरा कुनबा बाहर जहां जाकर बसा और बस भी रहे हैं।

हिंदुओं का पलायन पर क्या कहते है रहवासी?- पुराने भोपाल के रहने वाले दवा कारोबारी गौरव जैन कहते हैं कि यह सच है कि इन इलाकों में रहने वाले लोगों ने पलायन किया है लेकिन इसके पीछे सिर्फ एक कारण नहीं कई कारण है। वह कहते हैं कि इन इलाकों में व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ने से पूरा इलाका ही एक तरह के कर्मिशयल हो गया और लोगों को अपने पुराने मकानों की अच्छी कीमत मिलने लगी, ऐसे में लोगों ने अपने पुराने घर बेचकर शहर के नए इलाकों में जमीने लेकर अपने घर बनवा लिया। वहीं वह कहते हैं कि भले ही लोगों ने पलायन किया हो लेकिन आज भी उनका पूरा कारोबार इन्हीं इलाकों में है।

वहीं कोहेफिजा इलाके में सालों रह रहे अमित माथुर कहते हैं कि लोगों के पलायन का कोई एक कारण नहीं है। पलायन के पीछे सामाजिक कारण है तो आर्थिक पहलू भी जुड़ा है। वह कहते हैं कि आज के समय में इन इलाकों में ट्रैफिक समस्या से लेकर शुद्ध हवा और पानी तक की समस्या खड़ी हो गई है, इसलिए लोगों ने पलायन किया है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.