बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार
Webdunia Hindi March 27, 2025 03:42 AM

बैंकों के सर्वर डाउन होने से बुधवार को लोगों को यूपीआई पैमेंट में परेशानी का सामना करना पड़ा। downdetector के मुताबिक रात करीब 8 बजे 2100 लोगों ने सर्वर डाउन होने की शिकायत दर्ज करवाई। इसमें पैमेंट, फंड ट्रांसफर, बैंकिंग एप में लोगों को परेशानियां आईं।
इस परेशानी को लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली। एक्स पर #upidown ट्रेंड कर रहा था। इसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स भी बनाए।

हमारी सहयोगी कृति शर्मा ने बताया कि इसमें परेशानी आ रही थी। पर दोबारा प्रक्रिया करने पर पैमेंट हो रहा था। इससे पहले भी बैंकों के ग्राहकों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है।

करीब दो हफ्ते पूर्व भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों को मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने में कठिनाई आई थी। इस बारे में कई ग्राहकों ने बैंक में शिकायत दर्ज करवाई थी।

ग्राहक मोनिका पांडे ने बताया कि 2-3 बार करने पर ही पैमेंट की प्रक्रिया पूरी हुई। हालांकि एक अन्य ग्राहक अतुल शर्मा ने बताया कि एसबीआई गूगल पे से जब यूपीआई से पैमेंट किया तो उनका ट्रांजेक्शन सफलतापूर्वक हो गया।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.