IPL 2025: केएल राहुल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेंगे मैदान में! इस कारण नहीं खेल पाए थे पहला मैच
Shiv March 27, 2025 03:15 PM

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का 18वां सीजन चल रहा हैं और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी केएल राहुल के घर बेटी ने जन्म लिया है। राहुल बेटी के जन्म की वजह से आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले मैच में उपलब्ध नहीं थे। डीसी को अब 30 मार्च को दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध इसी मैदान पर खेलना है।

async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4280369221352232" crossorigin="anonymous" class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-4280369221352232" data-ad-slot="4163934813" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"

ऐसे में राहुल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। उनकी दूसरे मैच में खेलने की पूरी संभावना है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल डीसी वर्सेस एसआरएच मैच में उपलब्ध रहेंगे। राहुल डीसी के सीजन ओपनर से पहले कैंप से जुड़े थे मगर रविवार रात को अचानक विशाखापट्टनम से मुंबई में अपनी पत्नी के पास लौट गए।

उन्हें डीसी मैनेजमेंट ने स्पेशल परमिशन दी थी। राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया से 23 जनवरी 2023 को शादी रचाई थी। राहुल को डीसी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। 
pc- parbhat khabar

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.