IPL 2025: केकेआर को झटका, यह दिग्गज टीम से हुआ बाहर, आने वाले मैचों में आ सकती हैं....
Shiv March 27, 2025 03:15 PM

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल में केकेआर और आरआर के बीच मुकाबला हुआ, इस मैच में केकेआर को जीत मिली लेकिन उसके साथ ही टीम को एक बड़ा झटका भी लगा है। जी हां उनके प्रमुख खिलाड़ी सुनील नरेन को टीम से बाहर कर दिया गया है। नरेन 1628 दिन बाद केकेआर की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं, जो खुद में एक बड़ा संकेत है।

async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4280369221352232" crossorigin="anonymous" class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-4280369221352232" data-ad-slot="4163934813" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"

बताया जा रहा हैं कि केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सुनील नरेन के बाहर होने की वजह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नरेन की तबीयत ठीक नहीं है, और इसी कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है। 

बता दें कि आने वाले मैच में भी उनकी वापसी होगी या नहीं अभी तय नहीं है। अगर उनकी तबीयत में सुधार आता हैं तो उनकी टीम में वापसी हो सकती हैं नहीं तो उन्हें आगामी मैच में भी बाहर रहना पड़ सकता है। 

PC- espncricinfo.com
 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.