इंटरनेट डेस्क। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच बुधवार को आईपीएल 2025 का छठा मैच खेला गया। लेकिन यह खास बन गया। इस मैच में पहली बार दूसरी गेंद नियम का उपयोग हुआ। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में दूसरी गेंद के नियम का उपयोग करने वाली पहली टीम बनी।
async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4280369221352232" crossorigin="anonymous" class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-4280369221352232" data-ad-slot="4163934813" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने केकेआर की पारी के 17वें ओवर में गेंद बदलने की मांग की। हालांकि, उनकी टीम इसका फायदा उठाने में नाकाम रही। राजस्थान रॉयल्स को लगातार दूसरी शिकस्त झेलनी पड़ी।
दूसरी गेंद नियम का परिचय इस सीजन में किया गया है ताकि शाम के मुकाबलों में ओस के प्रभाव को पलटा जा सके। दूसरी पारी के 10वें ओवर के बाद टीमें गेंद बदलने की मांग कर सकती हैं। हालांकि, फैसला पूरी तरह अंपायर्स पर निर्भर करेगा कि बदलने वाली गेंद की हालत कैसी रहेगी।
pc-espncricinfo.com