सीबीआई ने धनबाद ईसीएल की खुदिया कोलियरी में मारी रेड, दो कर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया
Indias News Hindi April 01, 2025 12:42 AM

धनबाद, 31 मार्च . सीबीआई ने सोमवार को धनबाद जिले में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के मुगमा एरिया में पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय और एक अन्य कर्मी शीतल बाउरी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

ईसीएल के दो-तीन अन्य कर्मचारियों से सीबीआई पीएफ एवं ग्रेच्युटी के भुगतान के नाम पर होने वाली कमीशनखोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है.

बताया गया कि मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी के इलेक्ट्रिक विभाग में कार्यरत उमेश प्रसाद सिंह 31 मार्च, 2025 को रिटायर होने वाले थे. इस उपलक्ष्य में कार्यालय में फेयरवेल भी होना था. उन्होंने रिटायरमेंट पर पीएफ और ग्रेच्युटी की रकम लेने के लिए आवेदन जमा किया था.

कोलियरी के कार्मिक विभाग में पीएफ से जुड़े मामले डील करने वाले अरविंद कुमार राय ने उनकी फाइल आगे बढ़ाने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. उमेश प्रसाद सिंह ने इसकी शिकायत सीबीआई के धनबाद स्थित कार्यालय में की.

शिकायत के सत्यापन के बाद सीबीआई टीम ने ट्रैप की योजना तैयार की. उमेश प्रसाद सिंह ने तय योजना के अनुसार, सोमवार को पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय को रिश्वत की रकम देने के लिए कॉल किया, तो उसने अपने अधीन काम करने वाले शीतल बाउरी को इस राशि का भुगतान करने को कहा.

उसने यह भी कहा कि बाउरी के जरिए उसे रुपए मिल जाएंगे. इसके बाद उमेश प्रसाद सिंह ने शीतल बाउरी को 15 हजार रुपए दे दिए. इसके कुछ देर बाद ही शीतल यह रकम अरविंद कुमार राय को देने पहुंचा, तो सीबीआई की टीम ने दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया.

सीबीआई की टीम मामले में कार्मिक विभाग के दो अन्य कर्मचारियों शंकर चौहान एवं अजय कुमार मंडल को भी पूछताछ के लिए अपने ईसीएल के मुगमा एरिया गेस्ट हाउस ले गई है. टीम ने कार्यालय से प्रिंटर, फाइल और चारों कर्मियों का मोबाइल जांच के लिए जब्त किया है.

झारखंड में पिछले 35 दिनों के दौरान रिश्वतखोरी के अलग-अलग मामलों में राज्य और केंद्र की जांच एजेंसियों की कार्रवाई में नौ लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

एसएनसी/एबीएम

The post first appeared on .

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.