Stock To Buy: 1 अप्रैल के लिए फॉर्टिस, IGL और United Spirits सहित इन 5 स्टॉक्स पर एनालिस्ट ने खरीद की सलाह
et April 01, 2025 12:42 PM

नई दिल्ली: तीन दिन के लंबे साप्ताहिक छुट्टी के बाद मंगलवार 1 अप्रैल को फिर से भारतीय शेयर बाजार खुलेगा. इससे पहले बीते शुक्रवार के अंतिम कारोबारी दिन में भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है निफ़्टी इंडेक्स 72 अंक टूट करके 23519 लेवल पर और सेंसेक्स इंडेक्स 151 अंक फिसल करके 77414 लेवल पर बंद हुआ है. एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स आगे बढ़ते हुए 23400 लेवल के पास इमीडिएट सपोर्ट लेता हुआ दिखाई दे रहा है वहीं 23400 के नीचे गिरावट आने पर निफ़्टी इंडेक्स 23200 के नीचे जा सकती है जहां पर एक महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल है. बाजार के इस माहौल के बीच में बाजार के टॉप टेक्निकल एनालिस्ट ने मंगलवार के सत्र के लिए 5 शेयर पर अपना सुझाव दिया है.बोनांजा के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट वाहिद अंसारी ने मंगलवार के सत्र के लिए 3 शेयर पर सुझाव दिया है. सुमितोमो केमिकल इंडिया शेयरवाहिद अंसारी ने सुमितोमो केमिकल इंडिया लिमिटेड शेयर को 559 रुपए के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है शेयर पर 595 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर 543 रूपए के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. सुमित्रा केमिकल स्टॉक में डेली टाइम फ्रेम पर डबल बॉटम ब्रेकआउट की पुष्टि हो रही है जिससे एक स्ट्रांग बुलिश कैंडल और एवरेज से ऊपर वॉल्यूम नजर आ रही है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड शेयरदूसरा शेयर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड का है शेयर को 203 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह के साथ 190 रुपए का स्टॉप लॉस लगा करके 220 रुपए और 230 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है. शेयर डेली चार्ट पर एक डिसेंडिंग ट्रायंगल पेटर्न से बाहर निकलने के एकदम मुहाने पर आ गया है साथ ही यहां पर महत्वपूर्ण वॉल्यूम के साथ सपोर्ट भी नजर आ रहा है शेयर इस समय ब्रेकआउट जोन के ऊपर कंसोलिडेटेड हो रही है. फॉर्टिस हेल्थकेयर शेयरएनालिस्ट अंसारी ने तीसरे शेयर के तौर पर फॉर्टिस हेल्थकेयर को पसंद किया है और इसे 678 रुपए के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाकर के 698 रुपए के भाव पर खरीदने की सलाह दी है शेयर पर 776 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है.चॉइस ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट Mandar Bhojane ने बाजार के दो शेयर पर अपना सुझाव दिया है. यूनाइटेड स्पिरिट्स शेयर एनालिस्ट Mandar ने अल्कोहल सेक्टर के शेयर यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर को 1403 रुपए के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है. शेयर पर स्टॉप लॉस के तौर पर 1340 रुपए दिया गया है. वहीं टारगेट प्राइस के तौर पर 1540 रुपए और 1570 रुपए दिया गया है. डेली चार्ट पर यूनाइटेड स्पिरिट्स का शेयर कप एंड हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट के लिए तैयार नजर आ रहा है हाल के समय में शेयर में बड़े हुए वॉल्यूम के साथ कारोबार किया है जो कि शेयर में मजबूत खरीदारी की रुचि को दिखा रही है. सुदर्शन केमिकल शेयरदूसरा शेयर सुदर्शन केमिकल का है. एनालिस्ट Mandar ने इसे 990 रुपए के भाव पर खरीदने की सलाह दी है शेयर पर 1120 रुपए और 1140 रुपए के टारगेट के साथ 920 रुपए के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)