Chardham Yatra 2025: 10 लाख के पार हुआ रजिस्ट्रेशन,
GH News April 01, 2025 02:06 PM

पर्यटन विभाग चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 मार्च से ही शुरू कर चुका है. अभी तक देशभर से 10 लाख से अधिक तीर्थयात्री इस धार्मिक यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं. 

Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. ऐसे में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण भी शुरू हो गया है. अभी तक चारधाम यात्रा के लिए 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है. अगर आपने अभी तक चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो आप करा सकते हैं. आइए जानते हैं कि सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन किस धाम के लिए हुआ है.

सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन केदारनाथ के लिए

चारधाम यात्रा में सबसे ज्यादा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन केदारनाथ धाम के लिए हुआ है. अभी तक केदारनाथ धाम के लिए सबसे अधिक 3.29 लाख तीर्थयात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यात्रा शुरू होने के बाद 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे. इस साल चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है.

 

पर्यटन विभाग चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 मार्च से ही शुरू कर चुका है. अभी तक देशभर से 10 लाख से अधिक तीर्थयात्री इस धार्मिक यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं.

 

 

 

कब खुल रहे हैं किस धाम के कपाट

बाबा केदार के कपाट दो मई को खुल रहे हैं. वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे. गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे. बदरीनाथ धाम के लिए 3.02 लाख, गंगोत्री के लिए 1.85 लाख व यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए 1.79 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.