बालोतरा जिले की मंडली पुलिस ने निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइट तार खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 660 किलो तार बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर वहां से जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश के साथ ही शेष राशि बरामद करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार 21 फरवरी 2025 को कल्याण भक्त पुत्र सुदर्शन भक्त मैनेजर केईसी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कैंप कल्याणपुर ने मंडली थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि फतेहगढ़ से ब्यावर जा रही कंपनी की निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइट लाइन का तार रात को गांव खिंपाली खेड़ा से चोर काटकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंडली थानाधिकारी महेश गोयल ने बताया- चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। बरामदगी के प्रयास के दौरान पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने लोहे के तार कबाड़ी को बेचे थे। टीम ने माल खरीदने वाले आरोपी कुंदन कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 660 किलो तार बरामद किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी कुंदन को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस चोरी का बाकी माल बरामद करने के लिए आरोपियों की तलाश कर रही है। कार्रवाई में हैड कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल घनश्याम, गीगाराज, प्रभुलाल शामिल रहे।
दो आरोपी पहले हो चुके थे गिरफ्तार
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास के लोगों से पूछताछ की। टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू की गई। टीम ने मंडली, कपूरड़ी, परालिया, झंवर, लूणी, जोधपुर, भीनमाल, जालोर पाल सहित संभावित ठिकानों पर संदिग्धों की तलाश की। इस दौरान तकनीकी आधार पर मिले साक्ष्य, पारंपरिक पुलिसिंग व मुखबिर सूचना के आधार पर रतनलाल व मोहम्मद हुसैन उर्फ निजामुद्दीन को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।