1 महीने में 26% रिटर्न देने वाली Kirloskar Oil Engines कंपनी को मिला डिफेंस मिनिस्ट्री से बड़ा ऑर्डर, क्या 3 अप्रैल को शेयर भरेगा उड़ान?
et April 03, 2025 10:42 AM

नई दिल्ली: बीते बुधवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार करके बंद हुआ है. निफ्टी इंडेक्स 2 अप्रैल को 166 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 23332 के लेवल पर क्लोज हुई है. बुधवार के पॉजिटिव क्लोजिंग के बाद इंजन इंडस्ट्रीज में बिजनेस करने वाली कंपनी किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स ने बड़ी जानकारी दी है. जिसके मुताबिक उनकी कंपनी को भारत की डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से इंडियन नेवी से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है. इस खबर का असर आज यानी गुरुवार के सत्र में किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स कंपनी के शेयरों पर नजर आ सकता है. कितने रुपए का है प्रोजेक्टऑर्डर?स्टॉक एक्सचेंज को दिए गए जानकारी के मुताबिक किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स कंपनी को भारत के डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से 270 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का आर्डर दिया गया हैं. इस प्रोजेक्ट ऑर्डर के तहत किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स कंपनी को इंडियन नेवी के लिए Make-I श्रेणी के तहत 6 मेगावाट के मीडियम स्पीड मरीन डीजल इंजन के डिजाइन और डेवलपमेंट से जुड़ा हुआ प्रोजेक्ट पूरा करना है. इस प्रोजेक्ट में कंपनी को 50 फ़ीसदी से अधिक स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल करके डीजल इंजन का निर्माण करना है 1 महीने में 26% रिटर्नकिर्लोस्कर ऑयल इंजन्स लिमिटेड कंपनी का शेयर बीते बुधवार को 0.63 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 729 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है बता दे कि पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयर ने इन्वेस्टर को 26 फ़ीसदी का मुनाफा बना कर दिया है हालांकि पिछले 3 महीने में 30 फ़ीसदी की गिरावट और पिछले 6 महीने में 38 फ़ीसदी की बड़ी गिरावट भी रिपोर्ट हुई है. शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1450 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 544 रुपए है.लगभग 10583 करोड़ रुपए की बाजार पूंजीकरण किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स लिमिटेड कंपनी प्रमुख तौर पर इंजीनियरिंग सेक्टर में ऑपरेट करती है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में पावर जनरेटर, इंडस्ट्रियल इंजन, फर्म मैकेनाइजेशन, वॉटर सॉल्यूशन, फायर फाइटिंग से जुड़े प्रोडक्ट आते हैं.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)