सरकारी माइनिंग कंपनी MOIL का मैंगनीज अयस्क प्रोडक्शन FY25 में पहुंचा रिकॉर्ड लेवल पर, आज झूमेंगे शेयर !
et April 03, 2025 10:42 AM
नई दिल्ली: बुधवार की ट्रेडिंग सत्र के बंद होने के बाद मिनिस्ट्री ऑफ़ स्टील के अंतर्गत ऑपरेट करने वाली सरकारी कंपनी MOIL (मॉयल लिमिटेड) ने स्टॉक एक्सचेंज को बड़ी जानकारी दी है. मिनी रत्न का दर्जा प्राप्त कर चुकी MOIL ने फाइनेंशियल ईयर 2025 के अपने बिजनेस से जुड़े हुए प्रमुख डाटा जारी कर दिए हैं. जिसके मुताबिक कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में मैंगनीज अयस्क प्रोडक्शन के मामले में रिकॉर्ड तोड़ प्रोडक्शन और सेल्स रिपोर्ट किया है. जो पिछले सारे रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है. इस पॉजिटिव खबर का असर गुरुवार के सत्र में मॉयल लिमिटेड कंपनी के शेयर पर भी नजर आ सकता है. बीते बुधवार के सत्र में मॉयल लिमिटेड कंपनी का शेयर 1.15 फ़ीसदी की तेजी के साथ 331 रुपए के भाव पर बंद हुआ था बता दे कि पिछले एक सप्ताह में यह शेयर 4 फीसदी रिटर्न और पिछले 1 महीने में 14 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है. मैंगनीज अयस्क प्रोडक्शन रिकॉर्ड लेवल परमाइनिंग इंडस्ट्री में ऑपरेट करने वाली मॉयल लिमिटेड कंपनी ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2025 में उनका सालाना आधार पर मैंगनीज अयस्क प्रोडक्शन 2.7 फ़ीसदी से बढ़कर के 18.02 लाख टन रिपोर्ट हुआ है जो कंपनी के मुताबिक एक रिकॉर्ड लेवल है. कंपनी के मुताबिक फेरो अयस्क प्रोडक्शन साल दर साल के आधार पर 18 फ़ीसदी से बढ़कर के 12000 मीट्रिक टन पर पहुंच गया है. अन्य डाटा इस प्रकारमॉयल लिमिटेड कंपनी ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2025 में मैंगनीज अयस्क की सेल्स सालाना आधार पर 3.3 फ़ीसदी से बढ़कर के 15.87 लाख टन पर पहुंच गया है. यह सेल्स आंकड़ा भी एक रिकॉर्ड लेवल है. कंपनी ने यह भी बताया कि उनकी एक्सप्लोरेट्री कोर ड्रिलिंग 107530 मीटर पर पहुंच गई है.मॉयल लिमिटेड कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 6749 करोड़ रुपए है कंपनी का सेक्टोरल मार्केट कैप में रैंक 6 है कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्ष में 223 फीसदी रिटर्न और पिछले 3 साल में 74 फ़ीसदी का रिटर्न जबकि पिछले 1 वर्ष में 8 फ़ीसदी का मुनाफा बना कर दिया है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.