प्रदेश मुख्यालय पर मना भाजपा स्थापना दिवस
Udaipur Kiran Hindi April 07, 2025 12:42 AM

प्रदेश मुख्यालय में मनाया गया भाजपा स्थापना दिवस

देहरादून, 06 अप्रैल . भाजपा परिवार ने मुख्यमंत्री धामी और प्रदेशाध्यक्ष भट्ट की उपस्थिति में अपना 46 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राज्य की एकता, समृद्धि एवं सुरक्षा के लिए लगातार मजबूती से खड़ा रहेगा. वहीं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने लोकसभा, निकायों की तरह पंचायत चुनावों में भी सभी प्रमुख और अध्यक्ष पदों को जीतने के लक्ष्य प्राप्ति के लिए जुटने का आह्वाहन किया.

इस दौरान राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, टिहरी संसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, गणेश जोशी, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, विधायक सविता कपूर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, दायित्वधारी पुनीत मित्तल, डाक्टर देवेंद्र भसीन, कर्नल अजय कोठियाल, हेमराज बिष्ट, विनोद उनियाल गामा, रजनी रावत, देशराज कर्णवाल, ऐश्वर्या रावत, भूपेश उपाध्याय, सुभाष बड़थ्वाल समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ध्वजारोहण के उपरांत प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुए कार्यक्रम में आपातकाल के लोकतंत्रसेनानी विकासनगर से चंदन लाल अग्रवाल, देहरादून से हरीश कंबोज, विजय स्नेही और ऋषिकेश के स्वर्गीय इंद्रसैन अग्रवाल के पुत्र अविनाश अग्रवाल को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ देकर और शाल ओढ़ाकर उनके योगदान को याद किया गया.

इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने सभी को राम नवमी और स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी. उन्होंने पार्टी के सभी महापुरुषों श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी को नमन करते हुए कहा, आज मोदी के नेतृत्व भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जाे लोग अब सत्ता में नहीं है तो हताशा में, धार्मिक, क्षेत्रीय एवं जातीय भावनाएं भड़काकर प्रदेश में अशांति एवं वे वैमनस्य फैलाने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि हमारे रहते, ऐसे प्रयास किसी कीमत पर कीमत सफल नहीं होंगे. पार्टी का प्रत्येक कार्यकता राज्य के सम्मान और सुरक्षा करने के लिए एकजुट खड़ा है. इस अवसर पर नरेश बंसल ने 1980 स्थापना दिवस में स्वर्गीय अटल जी के उस उद्बोधन का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खुलेगा. उनके वचन साकार हुए और आज हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं एवं 21 प्रदेश में एनडीए की सरकार चला रहे हैं. इतना ही नहीं, अंतिम व्यक्ति तक सरकार के कामों को पहुंचाकर, उनके हालात बदलने में हम सफल हुए है.

/ राम प्रताप मिश्र

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.