मुठभेड़ में वाहन चोर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 10 बाइकें बरामद
Udaipur Kiran Hindi April 07, 2025 09:42 AM

बरेली, 6 अप्रैल . कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने इस्लामिया ग्राउंड स्थित एक खंडहर में मुठभेड़ के बाद वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाला आरोपी तस्लीम उर्फ मुन्ना पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी इमरान और तौकीब को मौके से दबोच लिया गया.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने गैंग के पास से 10 चोरी की बाइकें, वाहन के कलपुर्जे, इंजन, फर्जी चेचिस-इंजन नंबर लगाने की डाई किट, एक तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया. पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें बेचते थे. एसपी सिटी मानुष पारीक व सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में बताया कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. अब उनके विरुद्ध कोतवाली बरेली में संबंधित धाराओं के तहत और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है. इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया.पुलिस टीम में एसओजी निरीक्षक सुनील कुमार, कोतवाली प्रभारी अमित पाण्डेय, लव सिरोही, वीरभद्र सिंह और जितेन्द्र कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

/ देश दीपक गंगवार

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.