वो सिर्फ इसलिए कि पति उन दोनों के अवैध संबंध में बाधा बन रहा था।
महज 12 घंटे में सच आ गया सामने
ये पूरा मामला रायबरेली के शिवगढ़ इलाके का है। यहां पूर्व बीडीसी मनीष कुमार सैनी (38) की हत्या को पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर ही सुलझा दिया। पुलिस के मुताबिक प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बनने पर मनीष की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक पूर्व बीडीसी की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की जुबानी हत्याकांड का कहानी
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गरीब का पुरवा निवासी मनीष छह अप्रैल को अपनी ससुराल शिवगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर सात भवानीगढ़ के मालिन का पुरवा गांव गए थे, जहां रात में उनकी हत्या कर दी गई। वारदात के खुलासे के लिए शिवगढ़ प्रभारी बिंध्य विनय रावत और एसओजी प्रभारी बृजेंद्र शर्मा की अगुवाई में टीमें लगाई गईं थीं। पुलिस टीमों ने पूर्व बीडीसी की हत्या में उनकी पत्नी रूबी और गांव के ही रहने वाले सुनील को पकड़ा।
भंडारा कार्यक्रम में बुलाकर की हत्या
एसपी के मुताबिक जांच और आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि रूबी और सुनील के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पति मनीष को इस बात की जानकारी हो गई थी और वह इसका विरोध कर रहे थे। इसी बात को लेकर मनीष और रूबी के बीच कई बार मारपीट हुई थी। मृतक मनीष के घरवालों ने भी रूबी और सुनील को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इस पर रूबी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची थी और मायके में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में पहले पति और फिर प्रेमी सुनील को बुला लिया।
पति ने खेत में देखा था दोनों को आपत्तिजनक हाल में
एसपी के मुताबिक छह अप्रैल की रात रूबी शौच के बहाने प्रेमी सुनील से मिलने के लिए खेत गई थी। शक होने पर पति भी खेत पहुंच गया, जहां दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इस दौरान रूबी और मनीष के बीच हाथापाई हुई थी। इस दौरान प्रेमी ने 32 बोर की पिस्टल से गोली मारकर पूर्व बीडीसी की हत्या कर दी। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल के अलावा कारतूस, तीन मोबाइल, एक बाइक बरामद की गई है।