नई दिल्ली, 17 अप्रैल . दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और हाल ही में पारित वक्फ (संशोधन) अधिनियम के लिए उन्हें धन्यवाद किया.
प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि यह संशोधन समुदाय की लंबे समय से मांग थी. उन्होंने प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के दृष्टिकोण पर भरोसा जताया.
केंद्रीय संसदीय और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मुलाकात का वीडियो साझा किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “दाऊदी बोहरा समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर वक्फ संशोधन अधिनियम के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया, जो उनकी लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करता है. प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के विजन पर उनका भरोसा बहुत ही प्रेरक था.”
—————
/ सुशील कुमार