रामगढ़ सदर अस्पताल में कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ सतीश शर्मा करेंगे मरीजों का इलाज
Udaipur Kiran Hindi April 18, 2025 06:42 AM

रामगढ़, 17 अप्रैल . रामगढ़ जिले वासियों को अब कैंसर संबंधित जांच कराने रांची का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ सतीश शर्मा हर रविवार को सदर अस्पताल में बैठेंगे. डॉ सतीश शर्मा रोगियो का इलाज निशुल्क करेंगे. उनका बैठने का समय हर गुरुवार को सुबह 10:30 बजे से लेकर दिन के 2:30 बजे तक निर्धारित किया गया है. इसे लेकर गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ सीएस डॉ महालक्ष्मी ने विधिवत दीपप्रज्वलित कर किया. मौके पर मेडिकल ऑंकोलॉजिस्ट डॉ सतीश शर्मा ने कहा कि अब कैंसर का इलाज संभव है .जरूरी है शुरुआत में ही इसकी पहचान हो जाए और समय से सही इलाज शुरू हो जाए. डॉ शर्मा ने कहा कि मैं यही कुजू रामगढ़ का स्थानीय निवासी हूं और समाज सेवा में रुचि रखता हूं. इसलिए अपने जिला वासियों को कैंसर से संबंधित रोगों के इलाज में भगवान महावीर मेडिकल अस्पताल की तरफ से लगातार सेवा देता रहूंगा. सर्जिकल ऑंकोलॉजिस्ट डॉक्टर संदीप कुमार ने कहा कि कैंसर की शुरुआत में ही पहचान हो जाने से उसकी सर्जरी हो जाती है और अब रेडिएशन एवं कीमोथेरेपी का नए तकनीक आ चुका है इसलिए कैंसर का इलाज संभव है जरूरत है जागरूकता के और इसीलिए आज हम सदर अस्पताल रामगढ़ में उपस्थित 55 सहियाओ को इससे संबंधित प्रशिक्षण भी मुहैया करा रहे हैं ताकि वह अपने क्षेत्र में किसी भी मरीज के लक्षण को जानते हुए तुरंत हमसे सदर अस्पताल रामगढ़ में संपर्क करें और समय से उसका इलाज संभव हो पाए. आज के इस आयोजन को जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ स्वराज, जिला कुष्ठ रोग पदाधिकारी डॉ तुलिका रानी ने भी संबोधित किया.

प्राइवेट विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी सेवा ले रहा है सदर अस्पताल

उपाधीक्षक डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि हम प्रयासरत हैं की सदर अस्पताल रामगढ़ में सरकारी चिकित्सको के साथ-साथ प्राइवेट विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी सेवा ले. अंत में सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने आमजन से अपील की है कि जिसे भी स्तन में गांठ हो, लंबे समय से लिकोरिया की शिकायत हो या अत्यधिक रक्त स्राव की समस्या हो, वजन घट रहा हो, मुंह के अंदर उजाला या लाल छाला आ रहा हो और मुंह खोलने में परेशानी हो रही हो, शरीर में जगह-जगह लिंफ नोड हो, बिना समय गंवाए सदर अस्पताल रामगढ़ में आकर कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपना इलाज कराएं. आज के इस कार्यक्रम में कल 36लोगों का इलाज किया गया, जांच की गई, जिसमें अधिकांश मरीजों में ब्रेस्ट लंप एवं ल्यूकोरिया के शिकायत पाई गई.

—————

/ अमितेश प्रकाश

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.