तांत्रिक बाबा की चाल हुई नाकाम, निकला पति ही मास्टरमाइंड, फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया पूरा गैंग! ⁃⁃
Himachali Khabar Hindi April 08, 2025 09:42 AM

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में नो को बाइक सवार दम्पत्ति पर हमला करने वाले बदमाश मुठभेड़ बाद गिरफ्तार कर लिए गए है। पुलिस को तहरीर देने वाला ही गोलीकांड का मास्टरमाइंड निकला है। वादी गौरव ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी। जिसमे 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए है एक फरार है।

बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गौरव जो कि गाजियाबाद निस्तौली का रहने वाला है ने सूचना दी थी कि उसके परिवार पर फायरिंग हुई है। दोघट थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों उसकी पत्नी और बेटी पर गोलियां चलाकर फरार हो गए है। दोघट पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की तो वादी ही गोलीकांड का मास्टरमाइंड निकला है। गौरव ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी नीतू के साथ उसका झगड़ा रहता है। पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसने तांत्रिक बाबा कैलाश से बात की, तांत्रिक बाबा ने 5 लाख में इसकी सुपारी सोनू पुत्र भानुप्रताप को दे दी। सोनू, देवेंद्र, पंकज, सौरव, व तांत्रिक कैलाश पांचो ने मिलकर गौरव की पत्नी को जान से मारने की योजना बनाई,

हत्या को देना था अंजाम हुई चूक गौरव ने बताया कि योजना के अनुसार देवेंद्र व सौरव पैशन प्रो मोटरसाइकिल से दाहा बरनावा मार्ग मोड़ पर पहुंचे और मेरी गाड़ी में साइड मार दी। गौरव ने गाड़ी से उतरकर उनके साथ झगड़ा सुरू कर दिया, झगड़ा देखकर गौरव की पत्नी नीतू और बेटी आदिरा गाड़ी से उतरे तो दोनों शूटरो ने उन पर गोली चला दी और फरार हो गए। बदमाशों की गोली से उसकी पत्नी और बेटी दोनों बच गए।

मुठभेड़ में दो गिरफ्तार दोघट पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की है। दो आरोपी देवेन्द्र व सोनू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया जिनके पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। तीन आरोपी गौरव , कैलाश और पंकज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी सौरव फरार है। एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि घटना को अंजाम देने के छह लोगों के नाम सामने आए थे जिनमे 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी सौरव फरार है जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.