इंटरनेट डेस्क। आपने कई बार कई वीडियो वायरल होते देखें होंगे। कभी मेट्रो का तो कभी ट्रेन का। ऐसे में अब एक वीडियो वारयल हुआ हैं ओयो होटल से एक रूम का। जी हां कपल साथ में समय बिताने के लिए होटल गया था और वहीं से उनका एक वीडियो वारयल हो गया। एक वीडियो सामने आई है। जिस वीडियो में मेट्रो स्टेशन से ओयो के कमरे का नजारा दिख रहा है और युवक मजे ले रहे हैं।
वीडियो हुआ वायरल
दरअसल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मेट्रो स्टेशन से ओयो के एक कमरे के अंदर का सब दिख रहा है। वही इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उस रूम में एक कपल मौजूद है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल बेड पर हैं और मेट्रो से कई लोग उन्हें देख रहे हैं। जिसके बाद एक शख्स ने उन्हें देख मजाक बनाया और चिल्लाने लगे।
कमरे का गेट किया बंद
वहीं इस दौरान ओयो के कमरे में देखते हुए शख्स मेट्रो स्टेशन से चिल्लाने लगता है और कहता है कि ‘ओये गेट लगा ले’ ‘गेट लगा ले’ वही कमरे में लेटा हुआ शख्स मुस्कुराता हुआ उठता है और गेट भी लगा लेता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कमैंट्स सेक्शन में मजाक बना रहे हैं।
pc- x.com, gottman.com