बालाघाटः लाड़ली उसत्व में लाड़लियों ने मंच सम्भाला, कहानियां सुनाई और गीत गाएं
Udaipur Kiran Hindi May 03, 2025 02:42 AM

– प्रदेश में बेटियों को वरदान बनाने में शासन की बेटी बचाओं अभियान अग्रणीः सांसद

बालाघाट, 2 मई . मप्र शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार को लाड़ली उत्सव मनाया गया. कलेक्टर सभागृह में आयोजित हुए लाड़ली उत्सव ने लाड़लियों ने जहां कार्यक्रम में मंच संचालन किया. वहीं उन्होंने कई कहानियां, कविताएं और गीत भी सुनाए. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आगोजित हुए इस कार्यक्रम में सांसद भारती पारधी और कलेक्टर मृणाल मीना भी शामिल हुए.

इस दौरान सांसद भारती पारधी ने लाड़लियों से कहा कि प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान ने बेटियों को वरदान बना दिया है. पहले कभी बेटियों के जन्म को अभिशाप माना जाता है. लेकिन शासन की योजनाओँ ने उस मिथक को तोड़ते हुए, बेटियों को सुविधाएं मिलने लगी है. इससे बेटियां भी अपनी क्षमताएं दिखा पा रहीं है. उन्होंने लाड़लियों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी बालिका या लाडली को ईश्वर अलग नही बनाता है. बल्कि बेटियों ने अपनी मेहनत से सब सिद्ध किया है. जो लाड़लिया परीक्षा में अव्वल आ रहीं है, वो भी सामान्य ही है. कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10 वी, 11 वी और 12 वी में टॉप आने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गए.

सम्भाग स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में यश्यता को द्वितीय स्थान मिलने पर सांसद ने सराहा

कार्यक्रम के दौरान सांसद भारती पारधी ने कक्षा 10 वी में 95.2 प्राप्त करने वाली दिव्या माचाड़े, 92.8 प्रतिशत पाने वाली कु. पटवा, 93 प्रतिशत प्राप्त करने वाली अर्शिया शेख, 93 प्रतिशत व 94.2 प्रतिशत लाने वाली चहक पटले, 94.2 प्रतिशत को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए. साथ संभाग स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में यश्यता सूर्यवंशी को द्वितीय स्थान प्राप्त करने व संभाग स्तरीय लोकगीत प्रतियोगिता में पूर्वी अग्रवाल को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया.

कार्यक्रम के दौरान लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें पेंटिंग, ड्राइंग, नृत्य, गायन, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में लाडली बालिकाओं द्वारा हिस्सा लिया गया. प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली लाडली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया. साथ ही लाडली उत्सव में एक पेड़ लाडली के नाम अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम भी लाडली बालिकाओं द्वारा पौधारोपित कर किया गया.

कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, कलेक्टर मृणाल मीणा, अनुविभागीय अधिकारी गोपाल सोनी, विभाग की वंदना धूमकेतु, परियोजना अधिकारी शैलेंद्र चौकसे, प्रशासक वन स्टॉप सेंटर रचना चौधरी एवं पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता एवं लाडली बालिकाएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे.

तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.